Crackdown on Commercial Use of Domestic LPG Cylinders in Konch दुकानों से 16 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCrackdown on Commercial Use of Domestic LPG Cylinders in Konch

दुकानों से 16 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त

Orai News - कोंच। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने पूर्ति विभाग को साथ लेकर नगर में अलग-अलग स्थानों दुकानों से 16 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 29 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
दुकानों से 16 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त

कोंच। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने पूर्ति विभाग को साथ लेकर नगर में अलग-अलग स्थानों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर के उपयोग पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दस दुकानों से 16 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। प्रशासन और पूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई से नगर भर में हड़कंप मच गया। और होटल व मिठाई चाट दुकानों पर ताले डाल संचालक भाग गए। प्रशासन ने सभी दुकानदारों को नोटिस थमाया है। सोमवार को कोंच नगर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ प्रशासन की अगुवाई में पूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी की टीम ने बजरिया रोड और मार्कण्डेश्वर चौराहे, मुख्य बाजार पर स्थित होटल, मिठाई ,चाट ढाबों और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करते 10 दुकानदार पकड़े गए जहां से 16 सिलेंडर जब्त किए।उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के चले छापामारी अभियान में मिठाई,चाट, हाथठेला, होटलों एवं ढाबों, रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को चेतावनी दी कि भविष्य में वे घरेलू उपयोग वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।