Passengers Stranded in Heat as Pune-Lucknow Express Halted for an Hour at Urai Station स्टेशन पर पुणे लखनऊ एक्सप्रेस को एक घंटे रोका, यात्रियों में गुस्सा, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPassengers Stranded in Heat as Pune-Lucknow Express Halted for an Hour at Urai Station

स्टेशन पर पुणे लखनऊ एक्सप्रेस को एक घंटे रोका, यात्रियों में गुस्सा

Orai News - उरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पुणे लखनऊ एक्सप्रेस को एक घंटे के लिए रोक दिया गया। नॉन इंटर लॉॅकिंग काम के चलते यात्री गर्मी में परेशान हुए। बुजुर्ग और बच्चे खासकर टीनशेड पर लगे पंखों से निकलती गर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर पुणे लखनऊ एक्सप्रेस को एक घंटे रोका, यात्रियों में गुस्सा

उरई। कई दिनों से लखनऊ मंडल में चल रहे नॉन इंटर लॉॅकिंग काम की वजह से वैसे ही यात्री परेशान हो रहे थे। सोमवार को एक और नई समस्या उस समय खड़ी हो गई, जब अचानक रेलवे स्टेशन पर एक घंटे के लिए पुणे लखनऊ एक्सप्रेस को रोक दिया गया। इसके चलते यात्री भीषण गर्मी में बिलबिला उठे। खासकर बच्चों के साथ बुजुर्ग टीनशेड पर लगे पंखों से निकल रही गर्म हवाओं से बैचेन हो उठे। यात्रियों ने बताया कि बिना सूचना के इतनी देर तक गाड़ी खड़ी की गई, यह किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। 12103 पुणे लखनऊ सोमवार सुबह 10.45 मिनट पर रेलवे स्टेशन उरई आई और पूरे एक घंटे 11.45 बजे तक खड़ी रही। हालांकि दो मिनट के स्टापेज के बाद जब टे्रन आगे नहीं बढ़ी तो जनरल से लेकर स्लीपर व एसी बोगी में बैठे मौजूद यात्री बाहर निकले और पता किया। यात्रियों में अरविंद, बॉबी, सागर, चंद्रशेखर आदि ने बताया कि पहले तो सही जानकारी ही नहीं दी गई। जब नाराजगी जाहिर की, तब बताया गया कि भीमसेन में ब्लॉक लेकर रेलवे काम करा रही है। इस वजह से गाड़ी खड़ी हुई। गर्मी का मौसम होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। टीनशेड पर लगे पंखों की गर्म हवा यात्रियों को चुभ रही थी। सबसे ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग परेशान हुए। नौबत यह रही कि यात्री पसीने से तर बतर रहे। एक घंटे के बाद जब टे्रन चली, तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।