आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का डीएम ने किया मुआयना
Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत में शिकायतकर्ता जर्नादन प्रसाद की चकमार्ग अतिक्रमण शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि चकमार्ग का निर्माण प्राथमिक विद्यालय के कारण खाली नहीं किया जा...

डीएम संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता जर्नादन प्रसाद पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम सैंजना चक मुस्तकिल तहसील सदर, जिला पीलीभीत की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर अर्चि गुप्ता ने जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता जर्नादन प्रसाद निवासी ग्राम सैजना चक मुस्तकिल में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें ग्राम सैजना चक मुस्तकिल का गाटा संख्या 409 चकरोड दर्ज अभिलेख है। तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि चकमार्ग की पैमाइश पूर्व में कराई जा चुकी है।
चकमार्ग उत्तर एवं दक्षिण दिशा में खुला है तथा उक्त चकमार्ग के माध्यम से पूर्व से प्राथमिक विद्यालय का निर्माण हो चुका है, जिस कारण उक्त चकमार्ग को खाली नहीं किया जा सकता है तथा उक्त चकमार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में गाटा संख्या 407 बंजर से निकलने के लिए रास्ता चल रहा है। शिकायतकर्ता को इस सम्बन्ध में पारिवरिक लेन-देन होना बताया गया। शिकायतकर्ता को पूर्व में कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा चुका है। उक्त निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है। इस दौरान लेखपाल सहित अन्य मौजूद रहे। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।