Exposure Visit to Maharashtra Village Leaders Learn from Anna Hazare s Anti-Drug Campaign रालेगढ़ सिद्धि में अन्ना हजारे से मिले बड़ागांव के प्रधान, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsExposure Visit to Maharashtra Village Leaders Learn from Anna Hazare s Anti-Drug Campaign

रालेगढ़ सिद्धि में अन्ना हजारे से मिले बड़ागांव के प्रधान

Pilibhit News - राष्ट्रीय पंचायती राज ग्रामप्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन गंगवार ने महाराष्ट्र में अन्ना हजारे से मिलकर पंचायतों को सशक्त बनाने के अनुभव साझा किए। अन्ना ने नशे के खिलाफ अपने गांव में किए गए प्रयासों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 15 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
रालेगढ़ सिद्धि में अन्ना हजारे से मिले बड़ागांव के प्रधान

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्रामप्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष बड़ागांव ग्राम पंचायत के प्रधान सचिन गंगवार ने एक्सपोजर विजिट पर महाराष्ट्र गए प्रदेश के 25 जिलों के प्रधानों संग सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से रालेगढ़ सिद्धि में मुलाकात की। साथ ही पंचायतों को सशक्त बनाने में उनके अनुभवों को जाना। सचिन ने बताया कि अन्ना हजारे के गांव से लेकर आसपास में तीस से ज्यादा गांवों में शराब नहीं बिकती है। रालेगढ़ सिद्धि में तो नशे के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम का ऐसा असर दिखा कि वहां के लोग पान बीड़ी पुड़िया सिगरेट ही नहीं बेंचते। करीब 90 साल की आयु में अन्ना हजारे के स्वस्थ काया के सवाल पर उन्होंने प्रधानों को प्रकृति के करीब रहने का सुझाव दिया। जिस कमरे में वो रहते हैं, उसको भी प्रधानों ने देखा। रालेगढ़ सिद्धि के पड़ोस के गांव में ग्रामीणों द्वारा खुद के प्रयासों से स्कूल के हाईटेक कमरे भी प्रधानों को खूब भाए। सचिन बताते हैं कि उन्होंने एक ऐसा स्कूल भी वहां देखा जहां सिंर्फ फेलियर छात्रों का एडमिशन होता है जो खुद में अजीब है। बताया, फेलियर कई छात्र स्कूल से निकलकर महाराष्ट्र सरकार में उच्च पदों पर आसीन हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रधानों के दल को यशवन्तराज चयन अकादमी में पंचायत को लेकर रोचक जानकारी दी गई। बरेली मंडल में पीलीभीत से सचिन गंगवार के अलावा शाहजहांपुर जिले के ददरौल ब्लाक के गांव जमउरा के प्रधान को एक्सपोजर विजिट में शामिल का अवसर मिला है। बिलसंडा के खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने बताया कि हमारे बिलसंडा ब्लाक के प्रधान का भी इस यात्रा में चयन होना उत्साह जगाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।