Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGold Chain Theft at Satbhaiya Baba Site Woman Files Police Report
प्रसाद चढ़ा रही महिला के गले से पार दी सोने की चैन
Pilibhit News - धर्मापुर के सतभईया बाबा स्थल पर प्रसाद चढ़ाने आई प्रीति देवी के गले से किसी ने सोने की चैन चुरा ली। घटना के बाद, उन्होंने शंका के आधार पर एक महिला के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 May 2025 04:37 AM

धर्मापुर के सतभईया बाबा स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए लाइन में लगी एक महिला के गले से सोने की चैन पार कर दी। मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंद्यापुर की रहने वाली प्रीति देवी सोमवार को सतभईया बाबा स्थल पर आईं थी। जब वह वहां पर लाइन में लगकर प्रसाद चढ़ाने जा रही थी तो किसी ने उनके गले से सोने की चैन पार कर दी। घटना के बाद पीछे खड़ी एक महिला पर शक जताते हुए थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने इसमें शक के आधार पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रीमा पत्नी राकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।