Illegal Soil Mining Crackdown in Bilsi Three Trucks Seized गरमी में झुलस रहे बिजली के तार, बढ़े फाल्ट, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIllegal Soil Mining Crackdown in Bilsi Three Trucks Seized

गरमी में झुलस रहे बिजली के तार, बढ़े फाल्ट

Pilibhit News - बिलसंडा में मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने छापे मारे और तीन मिट्टी लदी ट्रालियाँ पकड़ीं। शिकायत के बाद, खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
गरमी में झुलस रहे बिजली के तार, बढ़े फाल्ट

मिट्टी के अंधाधुंध अवैध खनन की शिकायत पर बीती रात प्रशासन ने बिलसंडा में शिकंजा कस दिया। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ ताबड़तोड़ छापे मारे। मिट्टी लदी तीन ट्राली पकड़कर सीज कर दी। खनन से जुड़े लोगों में कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है। ईंट भट्टों के लिये मिट्टी उठान का काम इनदिनों बड़े पैमाने पर चल रहा है। बिलसंडा में रात दिन मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत सोमवार को बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा ने अफसरों से की। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। आरोप है कि प्लाट पर मिट्टी डाली जा रही है।

शिकायत के बाद एसडीएम बीसलपुर नागेन्द्र पांडेय ने टीम गठित पर छापेमारी कराई। आधी रात करीब एक बजे तक टीम जुटी रही। नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार, लेखपाल विवेक दीक्षित, गौरव मिश्रा, गोपाल मिश्रा समेत कई लोग शामिल रहे। टीम ने पहले ईंटगांव पुलिस चौकी के पहाड़गंज इलाके से व दो ट्राली बिलसंडा इलाके में पकड़ीं। कोई मिट्टी की अनुमति नहीं दिखा पाया। जिसके बाद तीनों ट्रालियों को पुलिस की सुपुर्दगी में देकर सीज कर दिया गया। प्रशासन तक ये शिकायत भी पहुंची है कि कुछ ईंट भट्टा मालिक भी भट्टे के साथ साथ मिट्टी प्लाटों पर बेंच रहें हैं। जेसीबी से खनन करा रहे हैं। प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफ़ियाओं में हड़कंप मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।