23 मार्च को होगा कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह
Pilibhit News - कायस्थ सेवा समिति और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा 23 मार्च को प्रथम कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज की पत्रिका का विमोचन, सांस्कृतिक...

कायस्थ सेवा समिति और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज द्वारा प्रकाशित की गई पत्रिका का विमोचन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम चरण प्रदान करने के लिए शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी स्थित कायस्थ भवन में मौजूद कायस्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अवनीश सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष महेश नारायन प्रधान, वैवाहिक परिचय सम्मेलन सम्मान समारोह के कार्यक्रम संयोजक विमल सक्सेना ने बताया कि 23 मार्च को शहर के ओम लोन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर कायस्थ समाज के देश भर से जनप्रतिनिधि और कायस्थ समाज के देश और प्रदेश के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रकाशित की गई पत्रिका का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर 80 वर्ष की दीर्घायु पूरी कर चुके समाज के महिला पुरुषों व विवाह के बंधन में 50 वर्ष पूरे होने वाले दंपतियों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम सहसंयोजक अनिल कमल, कायस्थ सेवा समिति के महामंत्री अविनाश चंद्रा और युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप सक्सेना, कमल सक्सेना, सुनीता जौहरी, वर्षा सक्सेना ने बताया कि परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और कायस्थ सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्य लगातार बैठक कर रहे हैं। देश भर से आने वाले कई समाज के लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। परिचय सम्मेलन में कायस्थ समाज के विवाह योग युवक युवतियों के परिवार एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर विवाह भी तय करेंगे। इस अवसर पर कायस्थ समाज के उत्थान और संगठित रहने के लिए प्रबुद्ध जनों के व्याख्यान भी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।