Nanhelal was murdered in one-sided love and mobile dispute एकतरफा प्यार और मोबाइल के विवाद में की थी नन्हेलाल की हत्या  , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतNanhelal was murdered in one-sided love and mobile dispute

एकतरफा प्यार और मोबाइल के विवाद में की थी नन्हेलाल की हत्या  

मोबाइल के विवाद में हुई बरखेड़ा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान हत्या की वजह मोबाइल को...

Dinesh Rathour पीलीभीत बरखेड़ा। हिन्दुस्तान संवाद, Tue, 7 April 2020 06:07 PM
share Share
Follow Us on
एकतरफा प्यार और मोबाइल के विवाद में की थी नन्हेलाल की हत्या  

मोबाइल के विवाद में हुई बरखेड़ा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान हत्या की वजह मोबाइल को लेकर हुआ विवाद ही सामने आया है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम काजरबोझी निवासी 25 वर्षीय नन्हेलाल पुत्र चुन्नीलाल की शुक्रवार रात में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वह अपने घर के बाहर अकेला ही सोया हुआ था।

इस मामले में गांव के ही सुरेश, देवदत्त वर्मा और जीत वर्मा के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो हत्या के कारण का खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी सुरेश मरने वाले की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था। तीन अप्रैल को सुबह आरोपी ने नन्हेंलाल की पत्नी को जबरदस्ती अपना मोबाइल दे दिया था।

मृतक की पत्नी ने यह फोन सुरेश के भाई देवदत्त को वापस कर दिया था। इस बात की जानकारी जब मृतक को हुई तो नन्हेंलाल ने आरोपियों को पीट दिया था।  इस बात से खुन्नस खाकर ही आरोपियों ने सोते वक्त रात में नन्हेंलाल की गला दबाकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।