Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतOld man beaten up in a dispute over taking out a sugarcane trolley in Puranpur
UP : पूरनपुर में गन्ना ट्राली निकालने के विवाद में वृद्ध की पीटकर हत्या
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर गन्ना ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे लोगों के वापस लौटने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों और...
Dinesh Rathour पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद, Tue, 3 March 2020 04:34 PM
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर गन्ना ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे लोगों के वापस लौटने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों और लात घूसों से जमकर पीटा। इससे वृद्ध अजय पाल सिंह की हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत पूरनपुर सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने यहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं इस मामले में पुलिस की लापरवाही रही। शिकायत करने के बावजूद पुलिस वाले तुरंत गांव नहीं पहुंचे जिससे यह घटना हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।