Sadhu living on the side of the canal beaten to death in pilibhit पीलीभीत में नहर की पटरी किनारे रह रहे साधु की पीट-पीटकर हत्या, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतSadhu living on the side of the canal beaten to death in pilibhit

पीलीभीत में नहर की पटरी किनारे रह रहे साधु की पीट-पीटकर हत्या

नहर की पटरी पर झोपड़ी डालकर रह रहे एक साधु की अज्ञात लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर एएसपी ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।  कोतवाली...

Dinesh Rathour दियोरिया कला(पीलीभीत)। हिन्दुस्तान संवाद, Sat, 23 Jan 2021 10:33 PM
share Share
Follow Us on
पीलीभीत में नहर की पटरी किनारे रह रहे साधु की पीट-पीटकर हत्या

नहर की पटरी पर झोपड़ी डालकर रह रहे एक साधु की अज्ञात लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर एएसपी ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।  कोतवाली दियोरिया कला क्षेत्र के गांव हसनापुर में थाना बंडा क्षेत्र के गांव ताजपुर के सोमपाल पुत्र रघुनाथ (60) बीते लगभग 25 वर्ष से निगोही ब्रांच नहर की पटरी पर झोपड़ी डालकर रह रहे थे। वहां पर उन्होंने काली माता का मंदिर भी बना रखा था और पूजा अर्चना करते थे।

शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने साधु की पीट पीटकर हत्या कर दी। उनके सिर से खून बह रहा था। शनिवार सुबह मृतक की भांजी गांव सिंधौरा बिंदुआ की लौंगश्री पत्नी हेमराज अपना खेत देखने गयीं। जहां उन्होंने अपने साधु मामा को कुटिया में मृत अवस्था में पाया। पास में ही कुत्ता भी घायल अवस्था में मिला। आनन फानन में उन्होंने पुलिस को सूचित किया। हत्या की सूचना पर एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ बीसलपुर लल्लन सिंह और कोतवाल मनीराम सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पीलीभीत जिले के एसपी जयप्रकाश ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ क्लू मिले हैं, जिनपर काम किया जा रहा है। शीघ्र ही घटना का वर्कआउट कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।