Suspicious Death of Newlywed Woman in Bilanda Raises Eyebrows शादी के छठे दिन नवविवाहिता की मौत से हड़कंप , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSuspicious Death of Newlywed Woman in Bilanda Raises Eyebrows

शादी के छठे दिन नवविवाहिता की मौत से हड़कंप

Pilibhit News - बिलसंडा में शादी के छह दिन बाद नवविवाहिता शीतल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके नाक और गर्दन पर निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 May 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
शादी के छठे दिन नवविवाहिता की मौत से हड़कंप

शादी के छह दिन बाद ही बिलसंडा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नाक और गर्दन पर निशान भी मिले हैं। नायब तहसीलदार, सीओ, एसओ ने मौका मुआयना किया है। पुलिस फंदा लगाकर सुसाइड की बात कह रही है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के कस्बा ईंटगांव में पुलिस चौकी के सामने रहने वाले राजीव कुमार की शादी आठ मई को पीलीभीत के बिलैया गांव की रहने वाली शीतल से हुई थी। धूमधाम से शादी हुई। दुल्हन घर आई। दो दिन बाद पीहर वाले बेटी को विदा करा ले गए। सोमवार को राजीव पहली विदा के लिये ससुराल गया। पत्नी को विदा कराकर लाया।

मंगलवार सुबह के वक्त संदिग्ध हालत में परिजन शीतल को बिलसंडा सीएचसी लेकर पहुंचे। नाक और गर्दन पर कुछ निशान थे। देखते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए थाने में मैमो भेजा। जिसके बाद एसओ सिद्धान्त शर्मा फोर्स लेकर सीएचसी पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। नवविवाहिता की मौत की खबर पर सीओ डा. प्रतीक दाहिया व नायब मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र कुमार भी अस्पताल पहुंच गए। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। सीओ एसओ बाद में मौके पर भी पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। एसओ ने बताया, प्रथम दृष्टया घटना सुसाइड की लग रही है। पोस्टमार्टम में स्थिति क्लीयर हो जाएगी। पुलिस को ये भी पता चला है कि घटना से कुछ देर पहले व रात को शीतल ने किसी से फोन पर बात भी थी। जिसके बाद माहौल गरमा गया। जिससे बात की वो कौन था, ये जांच का हिस्सा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।