अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल नरेश की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह 23 अप्रैल को सब्जी लेकर घर लौट रहे थे, तभी वाहन चालक की लापरवाही से वाहन पलट गया। नरेश को बुरी तरह चोटें आईं और उनका...

सड़क पर हादसे में गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की मृतक की ओर से अज्ञत वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के रहने वाले नरेश 23 अप्रैल को पूरनपुर मंडी से सब्जी लेकर पिकअप से वापस गांव जा रहे थे। असम हाईवे पर गांव मुजफ्फरनगर के पास गुरुद्धारा के पास चालक की लापरवाही से वाहन पलट गया था। इसमें नरेश को काफी चोट आईं थी। सीएचसी से बरेली रेफर किया गया। जहां छह मई को उनकी मौत हो गई। मामले में मृतक के बेटा अजयपाल की ओर से वाहन संख्या के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।