Violence Erupts at Wedding in Amaria Multiple Injuries Reported विवाह समारोह में मारपीट,चार घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsViolence Erupts at Wedding in Amaria Multiple Injuries Reported

विवाह समारोह में मारपीट,चार घायल

Pilibhit News - अमरिया थाना क्षेत्र में एक शादी के दौरान झगड़ा हो गया। मोहम्मद हासिम ने पुलिस को शिकायत दी कि शादी में गाली गलौच के बाद कई आरोपियों ने उसे और उसके दोस्तों को लोहे की कुर्सियों से पीटा। घटना में कई लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
विवाह समारोह में मारपीट,चार घायल

थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम कैचूटांडा निवासी मोहम्मद हासिम ने अमरिया थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि छह मई को रात दस बजे वह अपने परिवार वालो के साथ रॉयल हैरिटेज मैरिज हॉल फरदिया चौराहा पर शादी में खाना खाने गया था। वही पर मो. आसिफ, मो. युसूफ, मो. वासिफ पुत्रगण बाबू अहमद, मो. फईम पुत्र कय्यूम, यूनिस पुत्र बसरुद्दीन निवासीगण ग्राम कैंचूटाण्डा आदि भी मौजूद थे। वहां किसी बात को लेकर मो. आसिफ गाली गलौच करने लगा। जब उसने गाली देने से मना किया तो उक्त आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी।

जब उसको कासिम पुत्र अच्छन, जावेद पुत्र बाबू, इमरान पुत्र इकबाल ने बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त सभी लोगो ने लोहे की कुर्सियों से मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे वह लोग घायल हो गए। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अमरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।