Woman Files Complaint Against Assault and Harassment in Gajraula Court Orders Action महिला से छेड़छाड़,तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWoman Files Complaint Against Assault and Harassment in Gajraula Court Orders Action

महिला से छेड़छाड़,तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Pilibhit News - गजरौला के एक गांव की महिला ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि 25 दिसंबर को खेत में साग तोड़ते समय तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। गजरौला पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
महिला से छेड़छाड़,तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे वह अपने खेत पर साग तोड़ रही थी। इस दौरान गांव का लालाराम उर्फ गुड्डू वहां आ गया। आरोप है कि उक्त युवक ने छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें की। आरोपी उसको खींचकर खेत में ले गया। वहां पहले से मौजूद हरीओम और डालचंद ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

उसने घटना की शिकायत गजरौला पुलिस से की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।