Modi Varanasi LIVE: वाराणसी के 50वें दौरे पर PM मोदी बोले- काशी मेरी और मैं काशी का हूं PM Modi Varanasi Visit LIVE 50th Kashi Tour development projects inauguration foundation Updates - uttar-pradesh news
Hindi Newsउत्तर प्रदेशModi Varanasi LIVE: वाराणसी के 50वें दौरे पर PM मोदी बोले- काशी मेरी और मैं काशी का हूं

Modi Varanasi LIVE: वाराणसी के 50वें दौरे पर PM मोदी बोले- काशी मेरी और मैं काशी का हूं

PM Modi in Varanasi Live: पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से 24 मिनट पहले 10.06 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वह 10 :30 बजे काशी पहुंचने वाले थे। वह अपने 50 वें दौरे पर 3884 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का तोहफा देंगे। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Modi Varanasi LIVE: वाराणसी के 50वें दौरे पर PM मोदी बोले- काशी मेरी और मैं काशी का हूं

Modi Varanasi LIVE: काशी में पीएम मोदी की ‘हॉफ सेंचुरी’, बोले-काशी मेरी और मैं काशी का हूं

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 11 Apr 2025 12:16 PM
हमें फॉलो करें

PM Modi in Varanasi Live:पीएम मोदी काशी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से 24 मिनट पहले 10.06 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वह 10 :30 बजे काशी पहुंचने वाले थे। मोदी जनसभा स्थल पहुंच गए हैं। मोदी अपने 50वें दौरे पर 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का गिफ्ट दिया। विशेषकर रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और बाबतपुर में एनएच -31 पर राजमार्ग अंडरपास सड़क सुरंग की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटा। पीएम जनसभा को भी संबोधित किया।

11 Apr 2025, 12:02:50 PM IST

PM Modi in Varanasi Live: खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते

मोदी ने कहा कि सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं।

11 Apr 2025, 11:59:08 AM IST

PM Modi in Varanasi Live: ओलंपिक में मेडल के लिउ काशी के नौजवानों आपको अभी से लगना पड़ेगा

मोदी ने कहा कि ओलंपिक भारत में हो इसके लिए हम लगे हुए हैं लेकिन ओलंपिक में मेडल चमकाने के लिए मेरे काशी के नौजवानों आपको अभी से लगना पड़ेगा।

11 Apr 2025, 11:49:01 AM IST

PM Modi in Varanasi Live: मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई देता हूं

थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश के बनास डेरी प्लांट से जुड़े सभी पशुपालक साथियों को बोनस वितरित किया गया है। 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आपके पसीने का आपका परिश्रम का तोहफा है। मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के पशुपालन परिवारों को विशेष रूप से हमारी मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई देता हूं। अगर भरोसा किया जाए नया इतिहास रख देता है। पूरे पूर्वांचल के लिए नई मिसाल बन चुकी।

11 Apr 2025, 11:45:25 AM IST

PM Modi in Varanasi Live:काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरी काशी प्रगतिशील है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं। आज अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान,स शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प।

11 Apr 2025, 11:41:27 AM IST

PM Modi in Varanasi Live: संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला

पीएम मोदी ने कहा आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला।

11 Apr 2025, 11:34:07 AM IST

PM Modi in Varanasi Live:भोजपुरी में काशीवासियों का स्वागत किया

पीएम मोदी ने तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया। पीएम मोदी ने हर- हर महादेव के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरू किया। भोजपुरी में काशीवासियों का स्वागत किया।

11 Apr 2025, 11:15:53 AM IST

PM Modi in Varanasi Live: काशी में भी तीन करोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचकर पुण्य के भागी बने

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान काशी में भी तीन करोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचकर पुण्य के भागी बने।

11 Apr 2025, 11:13:29 AM IST

PM Modi in Varanasi Live:: सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया

योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक विजय, दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन प्रधानमंत्री जी का यहां काशी की यात्रा है। हम उनका स्वागत करते हैं।इसके लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आज आपका काफी आगमन हुआ है। काशी वासियों की ओर से स्वागत करता हूं अभिनंदन करता हूं।

11 Apr 2025, 11:05:07 AM IST

PM Modi in Varanasi Live::मेहंदीगंज में मंच स्वागत किया गया

मेहंदीगंज में पीएम मोदी का मंच पर सीएम योगी ने स्वागत किया। इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, वित्त संसदीय व प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा सहित जनपद के मंत्री व विधायकों ने प्रधानमंत्री की स्वागत किा।

11 Apr 2025, 10:52:46 AM IST

PM Modi in Varanasi Live: पीएम मोदी का स्वागत

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया।

11 Apr 2025, 10:48:44 AM IST

Modi Varanasi LIVE: पीएम मोदी जनसभा स्थल पहुंचे

पीएम मोदी जनसभा स्थल पहुंच गए है। लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

11 Apr 2025, 10:40:41 AM IST

PM Modi in Varanasi Live::वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से मोदी ने जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इस हेतु व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।

11 Apr 2025, 10:37:45 AM IST

PM Modi in Varanasi Live:: पीएम मोदी आज ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर जा रहे हैं। पीएम का विशेष विमान शुक्रवार को जैसे ही बाबतपुर हवाई अड्डा पर लैंड करेगा, मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे की हाफ सेंचुरी लगा देंगे। देश में पहले प्रधानमंत्री रहे किसी नेता ने अपने संसदीय क्षेत्र का 50 बार दौरा नहीं किया है। पीएम मोदी आज ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। मोदी हर बार दौरे में वाराणसी और पूर्वांचल को कुछ ना कुछ तोहफा देते रहे हैं। पीएम मोदी कल पूर्वांचल को 3884 करोड़ विकास की 44 योजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी आज ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे

11 Apr 2025, 10:26:14 AM IST

Modi Varanasi LIVE: 4000 जवान तैनात

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में छह पुलिस अधीक्षक (एसपी), आठ एडिशनल एसपी, 33 क्षेत्राधिकारी और पुलिस, पीएसी व अर्धसैनिक बलों के करीब 4000 जवान तैनात रहेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर आसपास के इलाकों में छतों पर सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

11 Apr 2025, 10:17:26 AM IST

Modi Varanasi LIVE:समय से पहले पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से पूर्व 10.06 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे

11 Apr 2025, 10:16:05 AM IST

Modi Varanasi LIVE: योगी ने जनसभास्थल का जायजा लिया।

सीएम योगी ने जनसभास्थल का जायजा लिया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।

11 Apr 2025, 10:09:58 AM IST

Modi Varanasi LIVE: इनका होगा शिलान्यास

● बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर टनल निर्माण: 652.64 करोड़

● विद्युत तंत्र प्रणाली का उन्नयन और आधुनिकीकरण: 584.41 करोड़

● शहर में एमएसएमई यूनिटी मॉल निर्माण: 154.71 करोड़

● रिंग रोड से सारनाथ के बीच सड़क सेतु निर्माण: 161.36 करोड़

● भिखारीपुर तिराहे पर वाई शेप का फ्लाईओवर: 118.84 करोड़

● मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण: 56.73 करोड़

● काजीसराय-गैरहा-मुर्दहा मार्ग चौड़ीकरण : 23.66 करोड़

● पुलिस लाइन में आवासीय छात्रावास निर्माण: 76.42 करोड़

● शिवपुर थाना के प्रशासनिक भवन निर्माण: 10.60 करोड़

● मिर्जामुराद थाना के प्रशासनिक भवन निर्माण: 7.99 करोड़

● बड़ागांव थाना के प्रशासनिक भवन निर्माण: 7.14 करोड़

● शहर के विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण: 25 करोड़

● मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्टनगर योजना का विकास: 12 करोड़

● शिवपुर में मिनी स्टेडियम निर्माण: 6.15 करोड़

● भेलूपुर में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड, रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर एक मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र: 9.26 करोड़

● शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 विद्यालय भवनों का नवीनीकरण: 12.60 करोड़

● यूपी कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ और अन्य सुविधाएं: 8.37 करोड़

● 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण: 30.50 करोड़

● कस्तूरबा गांधी विद्यालय चोलापुर का भवन निर्माण: 4.17 करोड़

● सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि में 220 केवी सब स्टेशन निर्माण: 191.14 करोड़

● गाजीपुर में 132 केवी सब स्टेशन निर्माण: 59.50 करोड़

11 Apr 2025, 10:07:47 AM IST

Modi Varanasi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे मुख्यमंत्री योगी

Modi Varanasi LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे।

11 Apr 2025, 10:05:30 AM IST

Modi Varanasi LIVE: रिंग रोड से सीधे जुड़ेगा सारनाथ

Modi Varanasi LIVE: सारनाथ के समीप रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते सारनाथ रेलवे स्टेशन तक 1180 मीटर लम्बी और 7.50 मीटर सडक चौडी ऐलिवेटेड फोरलेन हवाई अड्डे से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ की ओर से आने वाले एवं स्थानीय लोग सीधे सारनाथ से पहुंचेंगे। वहीं जिला मुख्यालय, सारनाथ रेलवे स्टेशन, वाराणसी जंक्शन तक की भी दूरी कम होगी। इस सड़क से आस-पास की करीब दो लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

11 Apr 2025, 10:01:22 AM IST

Modi Varanasi LIVE: वाराणसी में हाई अलर्ट, होटल लॉज में आगंतुकों पर नजर

Modi Varanasi LIVE: वाराणसी में हाई अलर्ट है। होटल, लॉज, धर्मशाला में ठहरे लोगों पर पुलिस की नजर है। संबंधित थाना पुलिस को होटल और लॉज में आगंतुक रजिस्टर चेक करने, उनकी आईडी देखने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री की रवानगी तक अलर्ट मोड में रहने का निर्देश है।

11 Apr 2025, 09:54:03 AM IST

Modi Varanasi LIVE: लोकार्पित होने वालीं परियोजनाएं

जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं: 345.12 करोड़

उमरहां-अटेसुवा मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण: 43.85 करोड़

बाबतपुर-जमालापुर मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण: 32.73 करोड़

वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लॉक तक चौड़ीकरण: 21.98 करोड़

रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया मार्ग सुदृढ़ीकरण: 5.79 करोड़

पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण: 24.96 करोड़

पीएसी रामनगर में सुरक्षाकर्मी बैरक निर्माण: 10.02 करोड़

छह वार्डों का सुंदरीकरण और पर्यटन विकास: 27.33 करोड़

सामने घाट पुनर्विकास: 10.55 करोड़

शास्त्री घाट विकास: 10.55 करोड़

मांडवी तालाब का विकास: 4.18 करोड़

राजकीय पॉलीटेक्निक (कुरु, पिंडरा) निर्माण: 10.70 करोड़

सरदार पटेल राजकीय कॉलेज (बरकी, सेवापुरी) का निर्माण: 7.60 करोड़

ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण: 12 करोड़

गांवों में 356 पुस्तकालयों की स्थापना: 7.12 करोड़

शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापना: 9.34 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (साहूपुरी, चंदौली): 493.97 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (मछलीशहर, जौनपुर): 428.74 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (भदौरा, गाजीपुर): 122.70 करोड़

11 Apr 2025, 09:50:36 AM IST

‘Modi Varanasi LIVE:काशी विश्वनाथ’ के प्रसारण की पैरवी

दूरदर्शन की कंटेंट कमेटी से अनुमोदन के बाद बनाए गए धारावाहिक ‘काशी विश्वनाथ’ का प्रसारण नहीं किया जा रहा है। इस प्रकरण में भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौर ने प्रधानमंत्री से पैरवी की है। इस धारावाहिक का निर्माण काशी के दिलीप सोनकर ने किया है। दिलीप सोनकर ने कहा कि कंटेंट कमेटी के अनुमोदन के बाद उन्होंने करोड़ों खर्च कर धारावाहिक का निर्माण किया।

11 Apr 2025, 09:44:42 AM IST

‘Modi Varanasi LIVE:मोदी के कई बड़े-बड़े कटआउट लगवाए गए

मेहंदीगंज में सभास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई बड़े-बड़े कटआउट लगवाए गए हैं। पंडाल को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

11 Apr 2025, 09:44:23 AM IST

‘Modi Varanasi LIVE:14 नए उपकेंद्रों से निर्बाध बिजली

जनपद को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आरडीएसएस योजना के तहत 584.41 करोड़ से विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए 16 नए 33/11 केवी के उपकेंद्र और साकेतनगर में एक अत्याधुनिक ई-हाउस बनाया जा रहा है। इसमें दशाश्वमेध में जीआईएस तकनीक आधारित उपकेंद्र बनेगा। शेष 14 उपकेंद्र गणेशपुर, जेल रोड, सोना तालाब, करखियांव, सरसावां, बसनी, लमही, नियारडीह, झल्लुपुरा, शंकरपुर, महावन में बनाए जा रहे हैं। 21 उपकेंद्रों पर अतिरक्ति पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 250 केवीए क्षमता के 1277 नए ट्रांसमिशन ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे।

11 Apr 2025, 09:42:24 AM IST

‘Modi Varanasi LIVE:आज राजभर के गांव जाएंगे सीएम योगी

सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। मंत्री के फत्तेपुर खौंदा (सिंधोरा) स्थित आवास पर शुक्रवार को कार्यक्रम होगा। सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि प्रधानमंत्री की रवानगी के बाद मुख्यमंत्री करीब पौने एक बजे हेलीकॉप्टर से फत्तेपुर पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे रहेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी होंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कैबिनेट मंत्री के गांव पहुंचे इनमें डीएम एस. राजलिंगम, एसीपीराजेश सिंह, एडीसीपी आकाश पटेल रहे।

11 Apr 2025, 09:39:58 AM IST

‘Modi Varanasi LIVE: 10.30 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे मोदी

सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से करीब 15 किमी दूर हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड किनारे मेहंदीगंज में जनसभा स्थल पर जाएंगे। प्रधानमंत्री के 50वें दौरे पर मेहंदीगंज में यह दूसरी सभा होगी।

11 Apr 2025, 09:24:51 AM IST

राज्यपाल और सीएम योगी भी काशी में

कार्यक्रम की साक्षी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा सहित जनपद के मंत्री, विधायक, एमएलसी, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगी।

11 Apr 2025, 09:13:25 AM IST

किसानों को देंगे बोनस

प्रधानमंत्री करखियांव स्थित बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान उनके साथ बनास डेयरी के चेयरमैन और गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी भी रहेंगे। मोदी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटेंगे। इस मौके पर तबला, पेंटिंग, ठंडई, तिरंगी बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश के लिए उड़ान भरेंगे।

यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर | पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |