Murder Over Land Dispute Young Man Shot Dead in Pratapgarh Aunt Injured जमीन के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMurder Over Land Dispute Young Man Shot Dead in Pratapgarh Aunt Injured

जमीन के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के उड़ैयाडीह में जमीन विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके चाचा को भी गोली लगी है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मृतक का नाम ओम कैलाश दुबे था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 8 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
 जमीन के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या

उड़ैयाडीह (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। घर के पास की आबादी की जमीन के विवाद को लेकर गरुवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब ही रहने वाली उसकी चाची को घर में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया गया। चाची को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को उनके घर से हिरासत में ले लिया। दिनदहाड़े हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पट्टी थाना क्षेत्र के महोखरी गांव निवासी ओम कैलाश दुबे का पड़ोसी रिटायर सेक्रेटरी रवींद्र दुबे से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

ओम कैलाश ने कुछ दिन पहले रवींद्र के घर के पास दूसरे की तीन बिस्वा आबादी खरीदी थी। ओम कैलाश ने बुधवार शाम अपनी जेसीबी से उक्त जमीन पर सफाई कराई थी। इस दौरान जेसीबी ने रवींद्र की भी जमीन का कुछ हिस्सा खोद दिया था। गुरुवार सुबह करीब छह बजे ओम कैलाश के घरवालों से रवींद्र के बेटों का विवाद होने लगा। आरोप है कि इसी दौरान रवींद्र की लाइसेंसी बंदूक और पिस्टल से ओम कैलाश के दो बेटों में छोटे 22 वर्षीय अमन को सीने में गोली मार दी। दो गोली लगने से वह मौके पर गिर गया। बड़ा बेटा अंकित जान बचाने के लिए भागा तो हमलावरों ने उसे दौड़ा दिया। बाद में वे करीब ही बने अमन के चाचा शिवकैलाश के घर में घुसे और बंदूक से उनकी 37 वर्षीय पत्नी सरिता के सीने पर गोली मारी लेकिन वह कंधे पर जा लगी। परिजन दोनों को बोलेरो से मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर चोटें आने के कारण सरिता को तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन मेडिकल कॉलेज से शव लेकर घर चले आए। परिवार के लोगों को मौत की जानकारी होने पर कोहराम मच गया। सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल आदित्य सिंह ने आरोपियों को उनके घर से हिरासत में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।