All India Poet Conference and Award Ceremony Held in Prayagraj मुश्किलों में देश हो तो घर बचाकर क्या करोगे... , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAll India Poet Conference and Award Ceremony Held in Prayagraj

मुश्किलों में देश हो तो घर बचाकर क्या करोगे...

Prayagraj News - प्रयागराज में हंसवाहिनी संस्था ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया। महापौर गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कवियों ने देशभक्ति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 May 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
मुश्किलों में देश हो तो घर बचाकर क्या करोगे...

प्रयागराज, संवाददाता। साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था हंसवाहिनी की ओर से शनिवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभांरभ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर राजेंद्र शुक्ल सहज ने कविता झुक गया जो सर तुम्हारा, धड़ बचाकर क्या करोगे, मुश्किलों में देश हो तो घर बचाकर क्या करोगे..प्रस्तुत कर देशभक्ति को आवाज दी। कवि दिनेश दिग्गज ने कविता नगद से मिलेंगे न उधार से मिलेंगे, चलने के तरीके संस्कार से मिलेंगे..प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। कवि उपेंद्र पांडेय ने कविता सरहदों पर न्योछावर कर के खुद को बस कहा इतना, तिरंगा खुद लिपटकर नेह दे आराम क्या होगा..प्रस्तुत की।

योगेश झमाझम राम कैलाश पाल प्रयागी, नजर इलाहाबादी जितेंद्र जलज, प्रीता बाजपेई, अखिलेश द्विवेदी, संतोष शुक्ला समर्थ ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन से पूर्व अतिथियों ने गीतकार शैलेन्द्र मधुर की पुस्तक पंख सपनों को का विमोचन किया। विशिष्ट अतिथि पंकज जायसवाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता महेश चंद्र श्रीवास्तव, संचालन डॉ. आभा मधुर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।