भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने गीतों से मचाया धमाल
Prayagraj News - महिला दिवस के अवसर पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने केपी इंटर कॉलेज में आयोजित होली महामहोत्सव में शानदार प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का...
प्रयागराज संवाददाता। महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से धमाल मचाया। केपी इंटर कॉलेज के प्रागंण में शनिवार को मकून्स संस्था की ओर से आयोजित होली महामहोत्सव के सजे मंच पर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, डॉ. उदय प्रताप सिंह, इविवि की प्रो. कुसुम सिंह एवं आयोजक अमित ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जननी हूं, जीवन भी मैं, जज्बातों पे मेरा जोर नहीं। सशक्त हूं व साकार भी हूं मैं, नारी हूं कमज़ोर नहीं। कविता पाठ करते हुए अभिनेत्री अक्षरा सिंह मंच पर जब पहुंची तो दर्शकों, खासकर युवाओं ने शोर के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। अक्षरा ने भी भोजपुरी और हिन्दी गानों की श्रंखला की प्रस्तुतियों से सभी का खूब मनोरंजन किया। भीड़ में शामिल युवाओं ने भी उनका खूब साथ दिया और जमकर ठुमक लगाए। सीता के भी रघुबर अपने, शबरी के भी राम गीत से शुरुआत की। ना बांटिए राम को मेरे प्रभु श्रीराम सब के हैं, हे दुख भंजन मारुति नंदन, श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भक्ति गीत की प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल बना दिया। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने तुमसे मिलके दिल का हाल क्या करें, लड़की आंख मारे गीतों पर सामूहिक नृत्य की भी प्रस्तुतियां की। टीम में सुगम, अनामिका, इसरत जहां, आशुतोष द्विवेदी ने बखूबी साथ निभाया। इस दौरान लोगों ने फूलों की होली भी खेली। अमित ने अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। संचालन रफत एवं दिनेश ने किया। इस अवसर पर बिपिन सिंह, प्रधानाचार्य गीता उपाध्याय, सतेन्द्र नाथ शुक्ल समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।