ट्रिपलआईटी में अब एमटेक इन इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम की होगी पढ़ाई
Prayagraj News - प्रयागराज में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में एमटेक इन इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम का नया पाठ्यक्रम शुरू होगा। यह पाठ्यक्रम एनईपी-2020 के तहत तैयार किया गया है और इसकी मंजूरी...

प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में नए कोर्स एमटेक इन इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम की पढ़ाई होगी। पाठ्यक्रम छह सदस्यीय कमेटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत तैयार किया है। इसके संचालन और कमेटी की ओर से तैयार कोर्स के प्रारूप को सीनेट ने मंजूरी दे दी है। हलांकि बीओजी से मंजूरी के बाद ही नए एमटेक कोर्स का संचालन हो सकेगा। इस नए एमटेक कोर्स का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ईसीई) विभाग के अंतर्गत होगा। संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के अंतर्गत वर्तमान में एमटेक के दो पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। एमटेक इन कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और एमटेक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स। अब एमटेक इन कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के स्थान पर एमटेक इन इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम की पढ़ाई होगी। इस पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार डिजाइन किया गया है। 25 सीटों पर प्रवेश लेने की तैयारी है।
पाठ्यक्रम के प्रारूप को तैयार करने में आईआईटीएम ग्वालियर के प्रो. आदित्य त्रिवेदी, इनपुट टेक्नोलॉजी के प्रोडेक्ट मैनेजर एसके अग्रवाल, टोनी मोहन वर्गीस, ट्रिपलआईटी के प्रो. शेखर वर्मा, प्रो. मनीष गोस्वामी और डॉ. सुनील यादव शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।