हलवाई समाज ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Prayagraj News - प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में हलवाई समाज ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अखंड रामायण पाठ को तोड़ने और पुलिस कार्रवाई न होने...

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में हलवाई समाज के लोगों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अखंड रामायण पाठ को खंडित करने और आरोपियों के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। विहिप नेता अजय गुप्ता ने बताया कि 24 फरवरी को हलवाई धर्मशाला में अखंड रामायण का पाठ आयोजित था। इस दौरान एक परिवार के कुछ लोग आए और अखंड रामायण को खंडित कर मारपीट व तोड़फोड़ की। उस समय कीडगंज थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सीपी के प्रतिनिधि डीसीपी नीरज कुमार पांडेय ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में अमरनाथ तिवारी, विपिन बिहारी, अर्जुनलाल गुप्ता, अनूप गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, आशीष गुप्ता, रंजीत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शिवम, अमित, श्यामबाबू आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।