PWD Issues Notices to Jhunsi Residents 60-70 Homes at Risk of Eviction दर्जनों मकान मालिकों को पीडब्ल्यूडी का नोटिस, हड़कंप, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPWD Issues Notices to Jhunsi Residents 60-70 Homes at Risk of Eviction

दर्जनों मकान मालिकों को पीडब्ल्यूडी का नोटिस, हड़कंप

Prayagraj News - झूंसी के कटका वार्ड-50 में पीडब्ल्यूडी ने 60 से 70 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें 15 दिन के भीतर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है। मालिकों ने जिलाधिकारी, महापौर और विधायक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
दर्जनों मकान मालिकों को पीडब्ल्यूडी का नोटिस, हड़कंप

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी के कटका वार्ड-50 पुरानी जीटी रोड किनारे रहने वाले दर्जनों भवन स्वामियों को पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है। 15 दिन के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस से भवन स्वामियों में हड़कंप है। लोगो ने जिलाधिकारी, महापौर, विधायक से गुहार लगाई है। अब मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी है।

लोक निर्माण विभाग खंड 4 के द्वारा झूंसी के पुरानी जीटी रोड के उत्तरी तट पर रहने वाले 60 से 70 भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि जिस जमीन पर आप लोग मकान बनाकर रह रहे हैं वह पीडब्ल्यूडी की जमीन है। उसे 15 दिनों के भीतर खाली कर अवैध कब्जा हटा लें। जिन्हें नोटिस मिला है उनमें शामिल सुरेश कुमार ने बताया कि हम लोगों की चार पीढ़ियां यहां रहती आई हैं। अब पीडब्ल्यूडी हमें बेघर करने पर तुला है। महेंद्र यादव, पिंटू भारतीय, छोटे भारतीय का कहना है कि कई बार सड़क का चौड़ीकरण किया गया। इस दौरान यह नहीं बताया गया कि हम लोगों का मकान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर है। अब हम लोग कहा जाएंगे। लाला यादव ने बताया कि जिलाधिकारी से लेकर विधायक, सांसद, महापौर तक से अपने मकान को बचाने की गुहार लगाई गई पर कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है। अब हम सभी लोग मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे और उन्ही से अपने मकान को बचाने की गुहार लगाएंगे। मामले में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-4 सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मकान पीडब्लूडी की जमीन पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।