उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने नहीं दाखिल की नकल
Prayagraj News - प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के मामले में एससी/एसटी एक्ट की विशेष न्यायालय में पुलिस ने आरोप पत्र की नकलें दाखिल नहीं की। यह सुनवाई एक मई को होगी। विशेष न्यायाधीश ने पुलिस आयुक्त को तलब किया था,...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। उमेश पाल हत्याकांड में एससी /एसटी एक्ट की विशेष न्यायालय के समक्ष पुलिस ने आरोप पत्र की नकलें शुक्रवार को भी दाखिल नहीं की। अब एक मई को दाखिल करेगी, अभियुक्तों का चार्ज बनाए जाने की सुनवाई के समय खुलासा हुआ था कि पुलिस ने आरोप पत्र को दाखिल कर दिया था परंतु आरोप पत्र के साथ उसकी नकल दाखिल ही नहीं की गई थी। पूर्व की तिथि पर तत्कालीन विशेष न्यायाधीश रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने इसका खुलासा होने पर अपर पुलिस आयुक्त को तलब किया था और उन्हें इस वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिस पर उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि अगली तारीख पर अभियुक्तों को दी जाने वाली आरोप पत्र की नकलें न्यायालय में दाखिल की जाएगी। यह मामला एससी-एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश मृदुल मिश्रा के समक्ष शुक्रवार को पेश हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।