बस और बाइक में टक्कर, दो घायल
Raebareli News - रायबरेली जिले के सलोन कस्बा में सम्राट ढाबा के पास एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 22 वर्षीय पप्पू और 15 वर्षीय चंदन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

सलोन, संवादददाता। रायबरेली जिले के सलोन कस्बा के सम्राट ढाबा के पास रोडवेज बस व बाइक की टक्कर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले जाया गया वहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जिला चिकित्सालय डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। थाना डीह क्षेत्र के पदुमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय पप्पू पुत्र राम सजीवन परशदेपुर गांव निवासी 15 वर्षीय चंदन गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे बाइक से रायबरेली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग सलोन बाईपास सम्राट ढाबा के सामने पहुंचे तो रायबरेली की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। पुलिस व आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले गए। हालत गंभीर होने के कारण वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस बाइक तथा रोडवेज बस को अपने कब्जे में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।