बारहवीं फाइल
Raebareli News - बारहवीं फाइल बारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहवीं फाइलबारहव

बारहवीं फाइल पहलगाम में शहीद पर्यटकों को कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
क्रासर: खीरों में अटेवा की आयोजित संगोष्ठी में पुरानी पेंशन को लेकर हई चर्चा
2: एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन स्थगित, जिला मुख्यालय पर देंगे श्रद्धांजलि
रायबरेली, संवाददाता। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले संगठन अटेवा की ओर से सोमवार को खीरों के मथुराखेड़ा में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही कर्मचारियों के वर्तमान हालात को देखते हुए एक मई को दिल्ली के जंतरमंतर पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित करने की जानकारी सभी को दी गई। वहीं एक मई को जिला मुख्यालय पर कैंडिल जलाकर शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया गया।
अटेवा के जिला अध्यक्ष मो. इरफान ने बताया कि भारत के वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा बुलाई गई आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से देशहित में बड़ा फैसला लिया गया है। आगामी एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने बताया कि 30 अप्रैल को एनएमओपीएस के अखिल भारतीय बैनर तले देशभर में एक्स पर चलाया जाएगा।
फोटो 48, कैप्शन-शिवगढ़ में सोमवार को कैंडल मार्च कर निकले लोकग
कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि
शिवगढ़। पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी की अगुवाई मे देर शाम भाजपाइयों ने शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि दी और कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। इस मौके पर रामशरण यादव, राजाराम लोधी, रमेश शुक्ला, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सरवन पांडे, मीना रावत,चंद्रिका सिंह, राम प्रकाश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
कश्मीर पीओके पर परिचर्चा आयोजित
रायबरेली, संवाददाता। राजनीति विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान की ओर से क्रांति पुरी में पाक अधिकृत कश्मीर पीओके पर परिचर्चा आयोजित की गई। फिरोज गांधी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राम बहादुर वर्मा ने कहा कि 24 नवंबर 1947 को जम्मू कश्मीर के महाराजा हरी सिंह ने अन्य देसी रियासतों की तरह अंगीकार पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी रियासत का भारत में विलय कर दिया था, पर इसके पूर्व पाकिस्तान की सहायता से कबाइलियों ने कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था। । जिसे पीओके कहा जाता है, पीओके पर पाकिस्तान का कब्जा अवैध है। भारत सरकार का इस अवैध कब्जे को पीओके को हटकाकर भारत में मिलाना पूरी तरह विधि संगत एवं न्याय संगत है।
संस्थान के महामंत्री डॉ. बृजकिशोर ने कहा कि अंग्रेजों ने देसी रियासतों को छूट दी थी कि वह चाहे भारत में विलय करें या पाकिस्तान में। जम्मू कश्मीर के महाराजा ने भारत में विलय करना स्वीकार किया था।
इस अवसर पर डॉ. मनोज चौधरी , जगदीश यादव , राम सजीवन यादव, शरद चौधरी एडवोकेट, शैलेश प्रकाश आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
पांच कंुडीय यज्ञ के साथ की गई सामूहिक प्रार्थना
रायबरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदुओं पर अमानवीय नरसंहार से पूरा देश आहत है। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने इस हृ्रदय विदारक राक्षसी कृत्य की निंदा करते हुए एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपने समर्थन का संकल्प लिया। गायत्री शक्ति पीठ में दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके शोक संतृप्त स्वजनों तथा राष्ट्र के नागरिकों के मनों में उत्पन्न असहनीय क्षोभ को सहन करने की शक्ति देने एवं इस गंभीर अपराध में संलिप्त राक्षसों के सही मार्ग पर चलने हेतु सामूहिक प्रार्थना की गयी।
फोटो 38, कैप्शन-सिंहपुर में सोमवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारी
शिक्षक हित के लिए संघर्ष करता रहूंगा
सिंहपुर, संवाददाता। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई सिंहपुर के अध्यक्ष का त्रैवार्षिक निर्वाचन व अधिवेशन आयोजित किया गया। निर्वाचन अधिकारी शशांक शुक्ला वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र यादव जिला संयुक्त मन्त्री, राजेश गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, एजाज़ अहमद व डा. वंशवर्धन शुक्ला जिला उपाध्यक्ष की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए आशुतोष शुक्ला, मन्त्री पद के लिए संजय कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए अनवारुद्दीन व संयुक्त मन्त्री पद के लिए राहुल कुमार ने नामांकन किया। दाखिल सभी पर्चे वैध पाए गए। एकल नामांकन होने के कारण निर्वाचन अधिकारियों ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दोबारा अध्यक्ष बने आशुतोष शुक्ला ने अपने सम्बोधन मे कहाकि शिक्षक साथियों के हित की लड़ाई सदैव लड़ता रहूँगा। शिक्षक साथियों ने मुझे दोबारा अध्यक्ष बनाकर जो विश्वास जताया हैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूँगा।
इस दौरान सभागार शिक्षक शिक्षिकाओं से खचाखच भरा रहा। इस मौके पर पूजा गुप्ता, प्रीती द्विवेदी, सीमा सिंह, अंकिता खरे,चांदनी सिंह, नीना देवी, तहसीन कौसर, रोहिणी, निधि, वंदना, जितेन्द्र त्रिवेदी, देवेश, त्रिलोक समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।