Court Hearing for Abdullah Azam Two Passports and PAN Card Case Involving Azam Khan सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम कोर्ट में पेश, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Hearing for Abdullah Azam Two Passports and PAN Card Case Involving Azam Khan

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम कोर्ट में पेश

Rampur News - सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान आजम खां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। गवाह जमीर अहमद की गवाही हुई। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 14 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम कोर्ट में पेश

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड मामले में मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान सपा नेता आजम खां भी सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कनेक्ट हुए। प्रकरण में आजम खां के रिश्तेदार की गवाही हुई। वहीं, केस में अगली सुनवाई 23 मई को होगी। मालूम हो कि भाजपा नेता और वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि आजम खां ने अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के चलते दो अलग अलग जन्म प्रमाण पत्रों से अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड बनवाए और उनका इस्तेमाल भी किया।

वहीं, एक अन्य केस में अब्दुल्ला आजम पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दो अलग अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग अलग पासपोर्ट बनवाए। दोनों ही मुकदमों का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। जहां मंगलवार को केस में सुनवाई थी। जिसके लिए अब्दुल्ला आजम कोर्ट में पेश हुए, वहीं आजम खां वीसी के जरिए कनेक्ट हुए। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि दो पासपोर्ट और दो पेनकार्ड मामले में गवाह जमीर अहमद की गवाही हुई, जो आजम खां के रिश्तेदार हैं। केस में अगली सुनवाई 23 मई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।