शिविर में 57 पशुओं का उपचार
Rampur News - बिलासपुर में मोबाइल बैटरी यूनिट द्वारा कई गांवों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। शिविर में 57 पशुओं को निशुल्क दवा दी गई और टोल फ्री नंबर 1962 की जानकारी दी गई। कुल 58 बीमार पशुओं की जांच की गई...

क्षेत्र में मोबाईल बैटनरी यूनिट बिलासपुर के द्वारा कई गावों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालकों के 57 पशुओं को निशुल्क दवा बांटकर टोल फ्री नंबर 1962 की जानकारी दी गई। यूनिट के इंचार्ज केके पाठक और उमाशंकर, रामकुंवर द्वारा क्षेत्र के गांव औरंगनगर खेड़ा, रसूलपुर और नरसुआ गांव में पशुओं के शिविर का आयोजन किया गया। जिस शिविर में औरंगगर खेड़ा गांव के 32 रसूलपुर गांव के 14 नरसुआ गांव के 12 पशुपालकों के कुल 58 बीमार पशुओं की जांच कर उन्हें बीमारी से संबंधित उपचार करके निशुल्क दवा बांटी गई। इसके बाद शिविर में इंचार्ज ने पशुपालकों से बातचीत कर उन्हें बताया कि अगर गांव में किसी भी पशुपालक का कोई भी पशु अगर बीमार पड़ जाता है, तब उन्हें अब कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
सरकार ने किसानों के हित में एक टोल फ्री नंबर 1962 जारी कर दिया है। जिस पर पशुपालकों की समस्या को सुनकर पशु का मौके पर इलाज कराया जाएगा। यह सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क है। शिविर में नरेन्द्र कुमार, नवीहसन, मोहम्मद आरिफ, प्रियांशु, रामबती, लालमन मौर्य, प्रियंका, महेन्द्रपाल, राजेन्द्र कुमार, जागनलाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।