Lead India International School Achieves 100 Success in CBSE Class 10 and 12 Results लीड इंडिया स्कूल ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में किया बेहतरीन प्रदर्शन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsLead India International School Achieves 100 Success in CBSE Class 10 and 12 Results

लीड इंडिया स्कूल ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में किया बेहतरीन प्रदर्शन

Rampur News - लीड इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, स्वार ने इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। प्रधानाचार्य एसएस संधू ने सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 14 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
लीड इंडिया स्कूल ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में किया बेहतरीन प्रदर्शन

लीड इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, स्वार ने इस वर्ष भी अपनी श्रेष्ठ शैक्षणिक परंपरा को बरकरार रखते हुए सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। हर बार की तरह इस वर्ष भी विद्यालय ने उत्कृष्ट परिणाम देकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाए रखा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस संधू ने सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा शिक्षकों को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम सभी के संयुक्त प्रयासों का साकार रूप है। कक्षा 12वीं में दिलबहार ने 90 प्रतिशत क प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

साथ ही कक्षा 12 के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कक्षा 10वीं में उजैर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोशल साइंस और आईटी में 100, हिंदी में 96, अंग्रेजी में 90, और विज्ञान में 96 अंक प्राप्त कर कुल 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संधू ने कहा कि बच्चों की यह सफलता केवल उनके परिश्रम की ही नहीं, बल्कि शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सतत सहयोग का परिणाम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्रों में भी इस सफलता को लेकर भारी उत्साह और खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।