ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने जताया आभार
Saharanpur News - मंगलवार को ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने बीडीओ प्रेम सिंह से मिलकर पहाडपुर में नालियों की मरम्मत और चैनल लगाने के लिए आभार जताया। संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पिछले महीने की गई मरम्मत के लिए...

मंगलवार को ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने बीडीओ से मिल पहाडपुर में नालियों की मरम्मत कर चैनल रखवाए जाने पर आभार जताया। संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बीते माह पहाड़पुर में नालियों की मरम्मत करा लोहे के चैनल डलवाए जाने की मांग की थी। बीडीओ प्रेम सिंह ने संज्ञान लेते हुए संबंधित को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिस पर बीते सप्ताह पंचायत निधि से गांव की नदियों नालियों की मरम्मत कर लोहे के चैनल डलवाए गए। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को आभार पत्र सौंपते हुए आभार जताया। इस दौरान जोगिंदर सैनी, संदीप सैनी, अंशुल, कुणाल, सतीश, लोकेंद्र, संजय सैनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।