Saharanpur CBSE Results Valia Tops 12th Grade with 99 2 Gurman Leads 10th with 99 4 दसवीं में गुरमान और बारहवीं में वलिया जिला टॉपर, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur CBSE Results Valia Tops 12th Grade with 99 2 Gurman Leads 10th with 99 4

दसवीं में गुरमान और बारहवीं में वलिया जिला टॉपर

Saharanpur News - सहारनपुर में सीबीएसई के परिणाम घोषित हुए। बारहवीं में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की वलिया ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। दसवीं में एथीनिया हाइस्कूल के गुरमान सिंह ने 99.4 प्रतिशत अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 14 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
दसवीं में गुरमान और बारहवीं में वलिया जिला टॉपर

सहारनपुर सीबीएसई की ओर से मंगलवार को घोषित किए गए परिणाम में बारहवीं कक्षा में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद की छात्रा वलिया ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं दसवीं कक्षा में एथीनिया हाइस्कूल के गुरमान सिंह गुजराल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं और उनके परिवारजनों ने परिणाम देखने के बाद मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दीं। बारहवीं कक्षा में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद की वलिया ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया। वहीं, मेपल्स एकेडमी की अनुष्का ने 99 प्रतिशत और आशा मॉडर्न स्कूल के ध्रुव मित्तल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालयों का नाम रोशन किया।

दसवीं कक्षा में एथेनिया हाइस्कूल के गुरमान सिंह गुजराल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पाइनवुड स्कूल की इशिका मदान और इशिता कालरा ने 99 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की। परीक्षा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं होता। विद्यालयों में छात्रों की इस सफलता पर जश्न का माहौल रहा। शिक्षकों ने मेहनती छात्रों को गले लगाकर उनकी पीठ थपथपाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधनों ने इन विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। अभिभावकों ने इस सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुशासित वातावरण को दिया। पाइनवुड की दो छात्राओं ने हासिल किए 99 फीसद अंक पाइनवुड स्कूल की दो मेधावी छात्राओं, इशिका मदान और इशिता कालरा ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रिजल्ट घोषित होते ही परिजनों और शिक्षकों ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राओं की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है, बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।