Strict Action Against Teachers Absenteeism in Saharanpur Schools Salary Deductions for 116 Educators सख्ती: पांच प्रिंसिपल समेत 116 शिक्षकों-शिक्षामित्रों के वेतन में कटौती, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStrict Action Against Teachers Absenteeism in Saharanpur Schools Salary Deductions for 116 Educators

सख्ती: पांच प्रिंसिपल समेत 116 शिक्षकों-शिक्षामित्रों के वेतन में कटौती

Saharanpur News - सहारनपुर के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। अप्रैल में औचक निरीक्षण के दौरान 116 शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 6 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
सख्ती: पांच प्रिंसिपल समेत 116 शिक्षकों-शिक्षामित्रों के वेतन में कटौती

सहारनपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक अनुशासन को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। अप्रैल माह में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों, शिक्षामित्रों और कर्मचारियों पर कार्यवाई करते हुए विभाग ने पांच प्रधानाध्यापक समेत कुल 116 शिक्षकों के वेतन में कटौती की है। अप्रैल माह में शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई स्कूलों में शिक्षक, प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थिति की वजह से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकती। विभाग ने सभी शिक्षकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई भी बिना सूचना के गैरहाजिर पाया गया तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में अनुशासन बनाने के लिए कार्रवाई अनुपस्थित मिलने वालों में पांच प्रधानाध्यापक, 14 सहायक अध्यापक, 66 शिक्षामित्र, 27 अनुदेशक और चार अन्य कर्मचारी शामिल हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह कदम विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने और स्कूलों में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। वर्जन....... स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुचारु बनी रहे, इसके लिए निरीक्षण होते रहेंगे। अप्रैल माह में पांच प्रिंसिपल समेत 116 शिक्षक-शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले थे। इन सभी के वेतन में कटौती की गई है। ताकि, अन्य शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें। -कोमल चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।