सड़क सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक किया
Saharanpur News - गागलहेड़ी के राजकीय हाईस्कूल तिवाया के बच्चों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए एक रैली का आयोजन किया। प्रधानाचार्य जगमोहन ने हेलमेट पहनने, नशे में वाहन न चलाने और सीट बेल्ट का उपयोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 6 May 2025 12:12 AM

गागलहेड़ी। राजकीय हाईस्कूल तिवाया के बच्चों ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन के लिए रैली निकाली। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जगमोहन ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। नशे में वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक छोटी भूल बड़े हादसे का कारण बन सकती है। नेहा शर्मा, लवकेश गावंडे, ब्रिजेश कुमार प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।