माखन चोरी और गोवर्धन लीला की कथा सुन भावविभोर हुए लोग
Sambhal News - धनारी क्षेत्र के गांव मझोला फतेहपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक स्वामी महाराज ने श्री कृष्ण के नटखट स्वभाव और गोवर्धन पर्वत की पूजा के महत्व को बताया। जब इंद्रदेव ने बारिश की, तब...

धनारी क्षेत्र के गांव मझोला फतेहपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को कथवाचक स्वामी महाराज ने सुनाया कि श्री कृष्ण बचपन से ही नटखट स्वभाव के थे और वह गोपीयों को परेशान करते थे। साथ ही मित्र मंडली के साथ गोपीओ का माखन चोरी कर खा लेते थे। गोपीयां उनकी मां यशोदा से शिकायत करती रहती थी। इन्ही बातों को लेकर एक दिन श्रीकृष्ण को मां यशोदा ने ओखल से बांध दिया था। उन्होंने बताया कि मथुरा वासी सभी लोग पर्व पर इंद्रदेव पूजा करते थे और उसी दीन सभी के घरों मे पकवान बनते थे। एक दीन जब इंद्र की पूजा के लिए तैयारियां हो रही थी। तभी श्री कृष्ण ने सभी को इंद्र की पूजा करने से रोक दिया और गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई। इसी से नाराज होकर इंद्रदेव ने घनघोर बारिश कर दी। जिससे जल ही जल हो गया। मथुरा वासी सभी लोग घबराने लगे तब श्रीकृष्ण सभी को लेकर गोवर्धन पर्वत पर पहुंचे और उसे अपनी एक उंगली पर उठाकर बारिश से बचाया। तभी से सभी लोग गोवर्धन की पूजा करने लगे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।