Divine Narration of Krishna s Childhood and Govardhan Puja at Bhagwat Katha माखन चोरी और गोवर्धन लीला की कथा सुन भावविभोर हुए लोग, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDivine Narration of Krishna s Childhood and Govardhan Puja at Bhagwat Katha

माखन चोरी और गोवर्धन लीला की कथा सुन भावविभोर हुए लोग

Sambhal News - धनारी क्षेत्र के गांव मझोला फतेहपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक स्वामी महाराज ने श्री कृष्ण के नटखट स्वभाव और गोवर्धन पर्वत की पूजा के महत्व को बताया। जब इंद्रदेव ने बारिश की, तब...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 6 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
माखन चोरी और गोवर्धन लीला की कथा सुन भावविभोर हुए लोग

धनारी क्षेत्र के गांव मझोला फतेहपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को कथवाचक स्वामी महाराज ने सुनाया कि श्री कृष्ण बचपन से ही नटखट स्वभाव के थे और वह गोपीयों को परेशान करते थे। साथ ही मित्र मंडली के साथ गोपीओ का माखन चोरी कर खा लेते थे। गोपीयां उनकी मां यशोदा से शिकायत करती रहती थी। इन्ही बातों को लेकर एक दिन श्रीकृष्ण को मां यशोदा ने ओखल से बांध दिया था। उन्होंने बताया कि मथुरा वासी सभी लोग पर्व पर इंद्रदेव पूजा करते थे और उसी दीन सभी के घरों मे पकवान बनते थे। एक दीन जब इंद्र की पूजा के लिए तैयारियां हो रही थी। तभी श्री कृष्ण ने सभी को इंद्र की पूजा करने से रोक दिया और गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई। इसी से नाराज होकर इंद्रदेव ने घनघोर बारिश कर दी। जिससे जल ही जल हो गया। मथुरा वासी सभी लोग घबराने लगे तब श्रीकृष्ण सभी को लेकर गोवर्धन पर्वत पर पहुंचे और उसे अपनी एक उंगली पर उठाकर बारिश से बचाया। तभी से सभी लोग गोवर्धन की पूजा करने लगे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।