Murder of Bihar Youth Gugli Bhagat Minor Nephew Arrested in Ghaziabad हत्या में शामिल तीसरा आरोपी नाबालिग भांजा गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMurder of Bihar Youth Gugli Bhagat Minor Nephew Arrested in Ghaziabad

हत्या में शामिल तीसरा आरोपी नाबालिग भांजा गिरफ्तार

Sambhal News - गाजीबाद में बिहार निवासी गुगली भगत की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नाबालिग भांजे को गिरफ्तार किया है। गुगली की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी गीतेश ने मिलकर उसकी हत्या की थी। नाबालिग ने कबूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
हत्या में शामिल तीसरा आरोपी नाबालिग भांजा गिरफ्तार

कैला देवी थाना क्षेत्र में बिहार निवासी युवक गुगली भगत की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नाबालिग भांजे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह शव को दफनाने में शामिल था। घटना 7 मई की रात की है। मृतक गुगली भगत बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था। वह पिछले एक साल से गाजियाबाद में मजदूरी कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी का प्रेमी गीतेश से संबंध बन गया। पत्नी और प्रेमी ने मिलकर गुगली की हत्या कर दी।

हत्या के बाद प्रेमी के भांजे ने शव को खेत में दफनाने में मदद की। पुलिस ने 8 मई को शव बरामद किया। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि युवक की गला घोंटकर हत्या उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी गीतेश ने मिलकर की थी। दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस वारदात में गीतेश का भांजा भी शामिल था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वह हत्या के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसे चाचू नागल चौराहे से मंगलवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह शव को गड्ढे में दफनाने में शामिल था। इस घटना से तीन बच्चियां अनाथ हो गई हैं। वह इस समय हत्यारे प्रेमी के बहनोई नेम सिंह और बहन बबीता के साथ रह रही हैं। मृतक का ढाई साल का बेटा रॉकी अपनी मां के साथ है। ग्रामीण भी बच्चियों की मदद के लिए आगे आए हैं। हत्या की यह रही वजह मूल रूप से पूर्णिया, बिहार का रहने वाला गुगली भगत गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वहीं उसकी पत्नी पूजा और बच्चे भी रहते थे। इसी दौरान पूजा की नजदीकी गाजियाबाद में रहने वाले संभल जनपद के गीतेश से बढ़ी। होली के मौके पर यह संबंध और गहरा हो गया। गुगली को पत्नी और गीतेश के रिश्ते पर शक हुआ और आए दिन झगड़े होने लगे। इससे तंग आकर पूजा ढाई साल के बेटे को लेकर गीतेश के गांव चली आई। कुछ दिन बाद गुगली अपनी तीन बेटियों के साथ भी संभल आ पहुंचा। 7 मई की रात हुए विवाद के बाद, पूजा और गीतेश ने मिलकर उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को नत्थू नामक ग्रामीण के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। इस काम में गीतेश का नाबालिग भांजा भी मददगार बना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।