One Nation - One Election BJP s Initiative to Strengthen Democracy एक राष्ट्र, एक चुनाव से बचेगा समय और संसाधन : हेमंत राजपूत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOne Nation - One Election BJP s Initiative to Strengthen Democracy

एक राष्ट्र, एक चुनाव से बचेगा समय और संसाधन : हेमंत राजपूत

Sambhal News - जुगल किशोर पीजी कॉलेज में भाजपा द्वारा 'एक राष्ट्र - एक चुनाव' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हेमंत राजपूत ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
एक राष्ट्र, एक चुनाव से बचेगा समय और संसाधन : हेमंत राजपूत

कस्बा के जुगल किशोर पीजी कॉलेज में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में ‘एक राष्ट्र - एक चुनाव विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हेमंत राजपूत तथा भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने इस विचार को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। राजपूत ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से जहां सरकार का कीमती समय नीतियों के क्रियान्वयन से हटकर चुनावी प्रक्रिया में लग जाता है, वहीं भारी वित्तीय व्यय भी होता है। 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' व्यवस्था से इन संसाधनों की बचत होगी और जनता को विकास के रूप में लाभ मिलेगा।

भाजपा युवा नेता दीपक यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत हरी बाबा महाराज की छायाप्रति भेंट कर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव जनकल्याणकारी योजनाओं और दूरदर्शी नीतियों को प्राथमिकता दी है। पूर्व चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल ने भी विचार रखते हुए कहा कि हर बार चुनाव के दौरान देशभर के सरकारी कर्मचारी अपने नियमित कार्य छोड़कर चुनावी ड्यूटी में लग जाते हैं। इससे जनहित के काम बाधित होते हैं और आम जनता को परेशानी होती है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शांति स्वरूप, शिखर गोयल, प्रशांत अग्रवाल, शुभम वार्ष्णेय, राजेन्द्र यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और कॉलेज के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।