Police Arrest Mother and Son-in-law for Filing False Case in Gunnaur गुन्नौर पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में सास-दामाद को भेजा जेल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Arrest Mother and Son-in-law for Filing False Case in Gunnaur

गुन्नौर पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में सास-दामाद को भेजा जेल

Sambhal News - गुन्नौर क्षेत्र में एक सास और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवती ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी वजह उसकी बेटी रजनी की सगाई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोप झूठे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 22 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में सास-दामाद को भेजा जेल

गुन्नौर क्षेत्र में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की साजिश को अंजाम देने वाले सास और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। क्षेत्र के गांव अशफरनगर निवासी सोमवती पत्नी हरिशंकर ने अपने दामाद महिपाल पुत्र सुखराम, निवासी गांव धर्मपुर टप्पा वैश्य, थाना जरीफनगर, जिला बदायूं के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों के विरुद्ध एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवती ने अपनी नाबालिग बेटी रजनी की सगाई उसकी मर्जी के खिलाफ महिपाल के परिवार में तय कर दी थी। जब रजनी ने अपने मौसेरे मामा बबलू निवासी कादराबाद, थाना जुनावई से अपनी माँ को सगाई रोकने के लिए कहने को कहा कि तब 25 फरवरी को दोनों में बहस हो गई। अगले दिन सोमवती ने बबलू, अजय और संजय पुत्रगण अनोखेलाल पर अपहरण, छेड़छाड़ और सामूहिक दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाते हुए पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सीडीआर, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई, जिसमें यह आरोप झूठे पाए गए। जांच में स्पष्ट हुआ कि सोमवती ने अपने दामाद महिपाल के साथ मिलकर साजिशन यह मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले, बबलू ने भी 12 अप्रैल को सोमवती के खिलाफ फिरौती मांगने और धमकी देने के आरोप में गुन्नौर थाने में तहरीर दी थी, जिस पर धारा 308(6), 351(2) में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई और आरोप सही पाए गए। पुलिस ने गुन्नौर चौकी प्रभारी सुमित कुमार, कॉन्स्टेबल विशाल और राधा की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। अखिलेश प्रधान ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार झूठे मुकदमे दर्ज कराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।