Police Restructuring in District to Strengthen Law and Order उमेश सिंह बने जुनावई और संदीप कुढ़फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Restructuring in District to Strengthen Law and Order

उमेश सिंह बने जुनावई और संदीप कुढ़फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक

Sambhal News - जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मंगलवार को महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया। इसमें दो थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए और एक वरिष्ठ उप निरीक्षक को लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
उमेश सिंह बने जुनावई और संदीप कुढ़फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक

जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और जवाबदेह बनाने के प्रयासों के तहत पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मंगलवार देर शाम एक अहम प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल में दो थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए हैं, एक वरिष्ठ उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि दो उप निरीक्षकों को पीआरओ की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जुनावई थाने की कमान अब उमेश सिंह को सौंपी गई है, जो इससे पहले रिट सेल प्रभारी के रूप में तैनात थे। वहीं अब तक जुनावई थाने की जिम्मेदारी निभा रहे संत कुमार को रिट सेल में भेजा गया है। इसी तरह, कुढ़फतेहगढ़ थाना प्रभारी रहे राधेश्याम शर्मा को आरटीसी में भेजा गया है, जबकि उनकी जगह मीडिया सेल प्रभारी संदीप राज सिंह को नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

एसपी ने जुनावई थाना क्षेत्र के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार को एसपी पीआरओ बनाया है, जबकि नखासा थाना अंतर्गत हिसामपुर चौकी प्रभारी संजय कुमार को एसपी पीआरओ द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा थाना धनारी के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनेश कुमार को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा पुलिसिंग को और बेहतर दिशा देने के मकसद से किए गए हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगामी दिनों में और भी बदलाव संभव हैं। यह फेरबदल एक ओर जहां नए अधिकारियों के लिए जिम्मेदारी का अवसर है, वहीं बेहतर पुलिसिंग की दिशा में एक सशक्त कदम भी माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।