Private Schools in City Exploiting Parents by Selling Non-NCERT Books जिला विद्यालय निरीक्षक ने किताबों की दुकान पर की छापेमारी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPrivate Schools in City Exploiting Parents by Selling Non-NCERT Books

जिला विद्यालय निरीक्षक ने किताबों की दुकान पर की छापेमारी

Sambhal News - शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में निजी प्रशासन की किताबें पढ़ाई जा रही हैं, जबकि अभिभावकों का आर्थिक शोषण हो रहा है। जिलाधिकारी ने स्कूलों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाने का निर्देश दिया है। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 10 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
जिला विद्यालय निरीक्षक ने किताबों की दुकान पर की छापेमारी

शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में निजी प्रशासन की किताबें पढ़ाई जा रही है । स्कूल अपने द्वारा निर्धारित दुकान पर भेज कर बच्चों से किताबों की खरीद करा रहे हैं। इसमें दुकानदार व स्कूल प्रबंधन की पौ बारह रहती है। इसमें अभिभावक का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है । लेकिन अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के कारण वह चुप होकर बैठ जाते हैं। कोई भी दुकानदार अथवा स्कूल एनसीईआरटी की बुक नहीं लगा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पुंसिया ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित की थी । जिसमें अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य बुलाए गए थे। स्कूलों में एनसीईआरटी की बुक बच्चों के लिए पढ़ने पर जोर दिया गया था । साथ ही ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी । इसी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सुंदर गुरुवार की दोपहर स्टेशन रोड स्थित एक बुक डिपो की दुकान पर छापेमारी करने पहुंचे । जहां उन्हें एनसीईआरटी की किताब नहीं दिखाई दी। उन्होंने वहां खड़े लोगों से कहा कि एनसीईआरटी की किताबें खरीदें । साथी दुकानदार को चेतावनी दी कि आज उन्होंने दुकान चेक की है, भविष्य में अगर निजी प्रकाशको की किताबें बच्चों को देते हुए देखा गया तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।