Top Scorer Aviral Madan Achieves 98 8 in 12th Grade Board Exams बोर्ड परीक्षा में चमका जनपद, हर स्कूल से निकले होनहार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTop Scorer Aviral Madan Achieves 98 8 in 12th Grade Board Exams

बोर्ड परीक्षा में चमका जनपद, हर स्कूल से निकले होनहार

Sambhal News - बाल विद्या मंदिर के छात्र अविरल मदान ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया। उनकी माँ शिक्षिका हैं, जिनकी प्रेरणा से यह सफलता मिली। विद्यालय में 434 डिस्टिंक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा में चमका जनपद, हर स्कूल से निकले होनहार

बाल विद्या मंदिर के मेधावी छात्र अविरल मदान ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया। अविरल की माँ बाल विद्या मंदिर में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका हैं, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय में इस वर्ष कुल 434 डिस्टिंक्शन प्राप्त हुईं, जो शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण हैं। अविरल के साथ-साथ तरंग श्रोत्रिय ने 95.6 प्रतिशत तथा ताबिंदा इरफान ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। ताबिंदा ने ह्यूमैनिटीज़ संकाय (मानविकी वर्ग) में टॉप किया जबकि खनक श्री ने विज्ञान वर्ग में 93.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हाईस्कूल में नभीहा खान ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पारुल सिंह ने 96.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ हानिया प्रवीन ने भी 96.4% अंक अर्जित कर शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया। प्रधानाचार्य मनीष पंवार ने बताया कि बाल विद्या मंदिर ने सदैव एक सकारात्मक और तकनीकी रूप से सक्षम शिक्षण वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया है। स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग टूल्स, और विषय आधारित कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों को आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है, जिससे छात्र न केवल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, बल्कि जीवन कौशल भी विकसित करते हैं। जेकेईटी कान्वेट स्कूल बेहतर रहा परिणाम बबराला। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 में रिद्धिमा तिवारी 96.2 प्रतिशत व मोनिका सिंह- 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, हर्ष ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, प्रखर ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 10 वीं में आलेख वार्ष्णेय ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शुभ राठौर ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व वेदिका वार्ष्णेय 94.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर उमेश यादव ने सफल विद्याथियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यारा फर्टिलाइजर डीएवी पब्लिक स्कूल बबराला के मेधावी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नारायण वार्ष्णेय ने 98.2 प्रतिशत, श्रेया गुप्ता- 98.2 प्रतिशत ने प्रथम स्थान, लक्ष्य वार्ष्णेय ने 97.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, चिराग गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, जबकि 10 वीं में अंकित शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अभिषेक यादव ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व स्पर्श गोस्वामी 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन एमएस प्रसाद ने सफल विद्याथियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एजेंल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 में माहम अंसारी विज्ञान वर्ग में 96.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कलीम वाणिज्य वर्ग में 15.5 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सना विज्ञान वर्ग में 89.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान और कक्षा-10 में प्रशान्त कुमार ने 96.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अलकामा ने 96.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अनम परवीन ने 96% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक शरमीन खान ने सभी छात्र-छाताओं को मिठाई खिलाई और ढेर सारी शुभ-कामनाएं दीं। वहीं असमोली के सेंट ऐंथॉनी स्कूल दुगावर में में हाईस्कूल की परीक्षा में आलोक राज ने 97.3 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, जिया खंडेलवाल ने 96.5 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व लक्की कुमार ने 96.3 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।