Tragic Drowning Incident Two Minors Swept Away in Ganga while Bathing गुन्नौर में गंगा में नहाते समय डूबीं दो किशोरियां में से एक का शव मिला, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Drowning Incident Two Minors Swept Away in Ganga while Bathing

गुन्नौर में गंगा में नहाते समय डूबीं दो किशोरियां में से एक का शव मिला

Sambhal News - गुन्नौर के इसामपुर डांडा गांव की दो नाबालिग किशोरियां बकरियां चराने गई थीं। गंगा में नहाते समय एक बच्ची बहने लगी, जिससे दूसरी भी पानी में बह गई। एक का शव मिल गया है जबकि दूसरी की तलाश जारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 16 May 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर में गंगा में नहाते समय डूबीं दो किशोरियां में से एक का शव मिला

गुन्नौर क्षेत्र के इसामपुर डांडा गांव की दो नाबालिग किशोरियां गुरुवार को गंगा किनारे बकरियां चराने गई थीं, जहां स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा में नहाते समय एक बच्ची बहने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में दोनों पानी के तेज बहाव में बह गईं। जिसमें से एक का शव मिला और पानी से बाहर निकाल लिया गया, दूसरी की तलाश जारी लेकिन दूसरी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। गुन्नौर क्षेत्र के गांव इसामपुर निवासी अकिल उर्फ गौरी पुत्री श्योराज 14 वर्षीय, ईशानी पुत्री पदम सिंह 13 वर्षीय,दोनों लड़कियां एक साथ गंगा किनारे बकरियां चराने गई थीं।

दोनों लड़कियां घर से कहकर निकली थीं कि वे रघुवीर दास मंडी पर भंडारा खाने जाएंगी, लेकिन वे गंगा घाट पर बकरियां चराने चली गईं। दोपहर में गर्मी के कारण वे गंगा में स्नान करने लगीं। नहाते समय एक का पैर फिसल गया, और उसे बचाने के प्रयास में दोनों पानी में बह गई। जिसमें से ईशानी पुत्री पदम सिंह का शव मिला गया और उसे पानी से बाहर निकाल लिया गया, दूसरी की तलाश जारी है लेकिन दूसरी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। गुन्नौर थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों की मदद एवं गोताखोरों के द्वारा दोनों डूबी हुई बच्चियों में से ईशानी का शव मिला गया और उसे पानी से बाहर निकाल लिया गया है , दूसरी की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।