Youth Arrested for Offensive Comments Against Prime Minister on Social Media प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में युवक पर राजद्रोह का मुकदमा, गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYouth Arrested for Offensive Comments Against Prime Minister on Social Media

प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में युवक पर राजद्रोह का मुकदमा, गिरफ्तार

Sambhal News - प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मैनढ़ोली गांव के युवक सुधीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने 'नटखट यादव' नामक फेसबुक आईडी से यह टिप्पणी की थी। पुलिस ने भारतीय न्याय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में युवक पर राजद्रोह का मुकदमा, गिरफ्तार

प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने थाना जुनावई क्षेत्र के मैंढ़ोली गांव निवासी युवक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (राजद्रोह) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सुधीर यादव ने ‘नटखट यादव नामक फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट साझा की थी, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर ली। मंगलवार देर शाम पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह टिप्पणी देश की एकता, अखंडता और संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली पाई गई है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और सोशल मीडिया गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी की मंशा क्या थी और क्या वह किसी संगठित साजिश का हिस्सा है। साइबर सेल की मदद से पोस्ट की पहुंच, प्रतिक्रिया और कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।