ट्रेन से कट कर युवक ने दी जान
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एचआरपीजी कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। शव की पहचान नहीं हो पाई है और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

संतकबीरनगर। एचआरपीजी कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवक की लाश मिली। सूचना पर तितौवा चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और टुकड़े में बंटे शव को बरामद किया। जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि युवक ट्रेन के आगे लेट कर जान दे दिया। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। तितौवा चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के पीछे ट्रेन से कटने से एक युवक की मृत्यु हो गई।
लोकों पायलट के मुताबिक युवक ट्रेन के आगे लेट गया था। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। युवक की उम्र 40 वर्ष आंकी गई। क्षत-विक्षत शव होने की वजह से पहचान नहीं हो पाई। शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। नियमानुसार 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।