एचआर इंटर कॉलेज की प्रगति को नया आयाम देगा नया भवन
Santkabir-nagar News - -डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, प्रबंधक अमरनाथ रूंगटा व प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा ने रखी नई बिल्डिंग की आधारशिला

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एचआर इंटर कॉलेज में अलंकार योजना के तहत बनने वाला नया भवन कालेज की प्रगति को नया आयाम देगा। कॉलेज के लिए आज का दिन खास रूप में जाना जाएगा। यह बातें कॉलेज के पूर्व छात्र और भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के संयुक्त सचिव डॉ. आलोक कुमार मिश्रा ने कही। वे मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक अमरनाथ रूंगटा व प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा के साथ आठ कक्षाओं और अन्य सुविधाओं वाले नवीन भवन की आधारशिला रख रहे थे। यह नया भवन अलंकार परियोजना के तहत 80% सरकारी सहायता और 20% विद्यालय निधि के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है।
डॉ. मिश्रा 1990 से 1993 के बीच इस कॉलेज के छात्र रहे हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मनोवैज्ञानिक हैं, जिन्होंने एम्स, दिल्ली से पोस्ट-डॉक्टोरल शोध कार्य पूरा किया है। वे न केवल देश बल्कि विश्व पटल पर भी अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। वर्ष 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डॉ. मिश्रा ने बराक ओबामा की चुनावी टीम को बतौर मनोवैज्ञानिक सलाहकार सहायता प्रदान की थी। उनके योगदान को सम्मान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था। कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार ओझा और प्रबंधक श्री अमरनाथ रुंगटा जी ने उनका पुष्प और शॉल से भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे विधिवत पूजन से हुई। भूमि पूजन के बाद डॉ. मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भवन निर्माण के लिए प्रथम ईंट रखी। कॉलेज के प्रबंधक अमरनाथ रुंगटा ने डॉ. मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आगमन संस्था के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। डॉ. मिश्रा कॉलेज में अपने पुराने सहपाठियों से भी मिले, जिनमें से कुछ आज इस संस्था में कार्यरत हैं। नागरिक शास्त्र व अंग्रेज़ी के प्रवक्ता दिनेश कुमार वर्मा, प्रशासनिक विभाग के संतोष कुमार श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, अनिल कुमार दुबे, आनंदवीर मिश्रा सहित कई अन्य मित्रगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अनूप कुमार राय, हरिराम मिश्र, समाज के अन्य प्रमुख नागरिक, शिक्षकगण, सभी छात्र एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।