Residents of Azad Nagar in Maghar Struggle with Poor Sanitation and Infrastructure गंदगी के साये में जीवन यापन करने को मजबूर आजादनगर वासी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsResidents of Azad Nagar in Maghar Struggle with Poor Sanitation and Infrastructure

गंदगी के साये में जीवन यापन करने को मजबूर आजादनगर वासी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के मगहर कस्बे के आजाद नगर के मियां टोला मोहल्ले में गंदगी और बुरी सड़कें लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना रही हैं। नालियों की सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त होने से यहां रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 3 April 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
गंदगी के साये में जीवन यापन करने को मजबूर आजादनगर वासी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे का आजाद नगर का मियां टोला मोहल्ला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां फैली गंदगी मोहल्ले की पहचान बन गई है। लोग इन गंदगी के बीच रहने व खाने को मजबूर हैं। यहां पानी निकासी के लिए बना नाला पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। नालियां व टूटी सड़क और हर तरफ फैली गंदगी यहां की पहचान बन चुकी है। बरसात के मौसम में यहां के वाशिन्दों की जिन्दगी नरक बन जाती है। इसके बीच रहना इनकी मजबूरी बन गई है। इनकी बदहाली को लेकर जिम्मेदार जागें तो मोहल्ले की परेशानी दूर हो। इसी आशा और उम्मीद के सहारे लोग जिन्दगी गुजार रहे है मोहल्ले के लोग।

मगहर को आदर्श नगर पंचायत बनाने की कवायद होती रही। पर कुछ मोहल्ले ऐसे हैं जो तमाम प्रयासों के बाद भी अआज बदहाली का शिकार हैं। इन मोहल्लों में आजाद नगर का मियां टोला मोहल्ला भी शामिल है। यहां के लोगों को किस्मत में गंदगी, जल निकासी, दुर्गंध, बदहाल सड़कें व ध्वस्त नाले की समस्या लिखी है। यहां के लोग इंतजार कर रहे हैं कि नगर पंचायत के अन्य मोहल्लों की तरह ही यहां भी सुविधाएं बढ़ेंगी। लोगों की जिंदगी संवर जाएगी। पर यह सपना कब पूरा हो सकेगा, इसका लोग इंतजार कर रहे हैं। यहां के लोग कहते हैं कि समस्याओं के निदान की बातें करने पर आश्वासन तो मिलता है। पर धरातल पर कब उतरेगा यह पता नहीं है।

----------------------------------

जल निकासी के लिए बना नाला पूरी तरह से हो चुका है ध्वस्त

नगर पंचायत मगहर के आजाद नगर वार्ड के मियां टोला मोहल्ले में जल निकासी के लिए बना नाला पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। जिसमें आकर पानी जाम हो जाता है। नाले के पानी की निकासी न होने से गंदा पानी जमा है और काला पड़ गया है। जो गर्मी के मौसम में बिमारी का सबब बन सकता है। नाले से निकल रही बदबू से लोगों का रहना दुश्वार हो जाता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी की निकासी न होने से पूरे मोहल्ले में खाली पड़ी जमीनों में जलजमाव जाता है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है और लोग गंदे पानी से निकलने को मजबूर होते हैं।

---------------------------------------

बेजुबानों व मासूमों के लिए खतरनाक बना है नाला

आजाद नगर वार्ड के मियां टोला मोहल्ला में पानी निकासी के लिए बना नाला ध्वस्त होने से यह बेजुबानों व मासूमों के लिए खतरनाक हो गया है। यहां पर बेजुबान जानवर नाले के इर्द-गिर्द विचरण करते रहते हैं। वहीं मोहल्ले के मासूम बच्चे हर समय खेलते रहते हैं। जिसमें हर समय जानवरों और बच्चों के गिरने का खतरा मंड़राया करता है। बच्चों के नजरों से ओझल होते ही लोग हादसे की आशंका में खोजने निकल पड़ते हैं। इसे लेकर जिम्मेदार नहीं चेते तो यह कभी भी बड़ी जनहानि का कारण बन सकता है।

------------------------------------------------

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां

आजाद नगर वार्ड को जाने वाले इन्ट्री प्वाइंट पर ही में हाईवे के किनारे गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। जो खुले में शौच की दास्तां को बयां कर रहा है। हाईवे से उतरने पर इसकी दुर्गंध से लोग चकरा जाते हैं। किसी तरह से यहां निकलने के बाद ही राहत महसूस करते हैं। मोहल्ले में कहीं भी कूड़ा पात्र न होने से अपने घरों से निकली गंदगी को खाली जगहों पर फेंकने को मजबूर हैं। इसकी समय-समय पर सफाई न होने से मोहल्ले का कोई भी खाली हिस्सा नहीं बचा है। जहां गंदगी फैली हुई न दिखाई दे रही हो। सरकार गंदगी को लेकर कागजों में गम्भीर दिखाई दे रही है। पर स्थानीय जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं। जिसकी हकीकत को मोहल्ले में जगह-जगह फैली गंदगी बयां कर रही है। जो सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन व खुले में शौच से मुक्ति योजना की धज्जियां उड़ा रहा है।

-------------------------------------------

धंसी सड़क से आवामगन के लिए मजबूर हैं मोहल्लेवासी

आजाद नगर वार्ड में बनी सड़कें जगह-जगह धंस गई हैं। जिस पर चलना दुर्घटना को दावत देना है। यहां से गुजरते समय थोड़ी सी लापरवाही व गड्ढों की अनदेखी भारी मुसीबत का शबब बन जाती है। सड़क के धंसने से बने गड्ढों में फंसने के कारण कई लोग गिर कर चुटहिल हो चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी हाईवे से मल्लाह टोला को जाने वाले मुख्य मार्ग की है। जहां मजबूती के लिए बनी सीसी सड़क हर कदम पर धंस गई है। दूसरी तरफ मियां टोला को जाने वाली सड़क जगह-जगह टूटकर बिखर गई है। जो रात के अंधेरे में दुर्घटना का कारण बन जाता है। बाहर का कोई आदमी अगर रात में आ जाए तो शायद ही चोट खाने से बच जाए।

-------------------------------------------

सड़क बनने की राह देख रहे हैं लोग

आजाद नगर वार्ड के मियां टोला मोहल्ले में मस्जिद के पूरब के वाशिंदो को घर तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है। यहां के लोग खेत के मेड़ से होकर अपने घर तक पहुंचते है। मेड़ से गुजरते समय हरदम खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में रास्ते में पानी भर जाने व कीचड़ के कारण लोग अपने घर से निकल नहीं पाते है। इस कच्चे मार्ग पर सड़क बनने का लोग वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। जन प्रतिनिधियों से कई बार आने-जाने के लिए रास्ते का निर्माण कराने की मांग की गई। लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं हो सकी है।

-----------------------------------------

मच्छरों के प्रकोप से बिमारी फैलने की आशंका

गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही वार्ड में फैली गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे होने वाली बिमारी की आशंका को लेकर लोग दहशत में हैं। हालत यह है कि इसके कारण लोगों का सुकून छिन गया है। 1 अप्रैल से संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ है। इसमें झाड़ियों के साथ ही गंदगी की सफाई व नालियों की सफाई से लेकर दवाओं के छिड़काव तक की व्यवस्था की जानी है। दो दिन में अभी कोई टीम नहीं दिखी। उम्मीद है कि जल्द ही सफाई का अभियान शुरू होगा तो लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

-------------------------------------

भठी नालियां बयां कर रही हैं सफाई की दास्तां

आजाद नगर वार्ड में सफाई का अभाव बना हुआ है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। यहां बनी नालियां साफ सफाई के आभाव में जाम हैं। जो देखने से ही पता चलता है कि इसकी कभी साफ-सफाई नहीं होती है। सफाई न होने से गर्मी के दिन में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी है।

सभासद कृष्णचंद उर्फ चंदन सैनी ने कहा कि अपने वार्ड के विकास को लेकर गम्भीर हूं। यहां की समस्याओं के निदान के लिए वार्ड में विकास कार्य तेजी से कराया रहा है। वार्ड का सम्पूर्ण विकास व हर एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाना उनका सपना है। समस्या दूर कर यह सपना पूरा होगा। इसके लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा हूं।

चेयरपर्सन अनवरी बेगम ने कहा कि पूरे नगर में नालों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे नगर की जल निकासी का समस्या दूर हो सके। आजाद नगर के ध्वस्त नाले के निर्माण के लिए शासन में डीपीआर गया हुआ है। बजट आते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और मोहल्ले की समस्या दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।