Rising Heat Causes Increase in Illnesses at District Hospital जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच रहे डायरिया के मरीज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRising Heat Causes Increase in Illnesses at District Hospital

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच रहे डायरिया के मरीज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में गर्मी के कारण जिला अस्पताल में बीमारियों की संख्या बढ़ गई है। इमरजेंसी में बुखार, उल्टी, दस्त और डिहाइड्रेशन के मरीज आ रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि गर्मी से संक्रमण फैलने और प्लेटलेट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 12 May 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच रहे डायरिया के मरीज

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। चिलचिलाती धूप और गर्मी बढ़ने पर बीमारियां बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बुखार, उल्टी, दस्त के मरीज आ रहे हैं। वहीं डिहाइड्रेशन के भी मरीजों को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में गर्मी के कारण इमरजेंसी के साथ ओपीडी में डायरिया के मरीजों की अधिकता हो गई है। वैसे रविवार को केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू रही। एक सप्ताह के अंदर मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। सुबह से देर शाम तक पेट दर्द, उल्टी, दस्त व बुखार के करीब 60 से अधिक मरीज इमरजेंसी कक्ष में उपचार कराने पहुंचे, चिकित्सक ने भर्ती कर सभी का इलाज किया।

इमरजेंसी में भी तैनात डा. रोहित पांडेय ने कहा कि गर्मी में दिन-रात का तापमान बढ़ रहा है। शरीर में पानी की कमी होने पर संक्रमण अधिक फैल रहा है। इस कारण मरीजों के प्लेटलेट्स भी घट रहे हैं। पहले से सांस के मरीजों की संख्या भी अधिक हो गई है। सभी लोग ग्लूकोज चढ़ाने के साथ डिहाइड्रेशन से बचने की सलाह दे रहे हैं। गर्मी के मौसम में बाहर के खाने से भी मरीज बीमार हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।