Severe Heat Causes Frequent Power Cuts in Santkabir Nagar गर्मी शुरू होते ही बिगड़ने लगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSevere Heat Causes Frequent Power Cuts in Santkabir Nagar

गर्मी शुरू होते ही बिगड़ने लगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में भीषण गर्मी के चलते बिजली कटौती हो रही है। हर घंटे बिजली जाती है, जिससे लोग निजी संसाधनों पर निर्भर हो गए हैं। शहरी क्षेत्र में समस्या अधिक गंभीर है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 12 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी शुरू होते ही बिगड़ने लगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली की लुकाछिपी चालू हो गई है। हर घंटे बिजली कट रही है। ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को निजी संसाधनों के सहारे रहना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या शहरी क्षेत्र में हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आवाजाही चालू है। जिले में बीते तीन दिनों से गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। सुबह 8 बजे के बाद लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। घरों में बैठकर देर सायं तक लोग गर्मी से बचने की जुगत में लगे हुए हैं। इस गर्मी से निजात पाने के लिए मात्र बिजली ही एक साधन है।

जिससे लोग पंखा, कूलर, एसी के सहारे राहत पा रहे हैं। लेकिन बिजली आपूर्ति दिन प्रतिदिन बेपटरी पर होती चली जा रही है। हर घंटे पर बिजली कट रही है। सबसे अधिक सुबह 11 से सायं 3 बजे तक हो रही है। शहरी क्षेत्र को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए कई फीडर से जोड़ा गया है। अभी कुछ दिन पहले लाखों रुपए खर्च कर विभाग ने फीडरों का विभक्तिकरण भी किया है। लेकिन यह भी व्यवस्था सफल नहीं दिख रही है। सभी फीडर ओवर लोड होने से बैठ जा रहे हैं। इन दिनों शहर में बीस हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। सभी लोग एसी, कूलर व पंखे का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे कि यह समस्याएं हो रही हैं। बने बिजली घर, तो मिले राहत : बिजली पावर हाउस कम रहने के कारण फीडर ओवरलोड हो रहे हैं। शहर वासियों को बिजली देने के लिए मगहर, इंडस्ट्रियल एरिया, पुरानी हाइडिल में बने सब स्टेशन से बिजली उपलब्ध कराई जाती है। इसमें टाऊन एक, दो व तीन फीडर बनाए गए हैं। लेकिन जब तक नया बिजली घर नहीं बनेगा तब तक शहरवासियों को बिजली की समस्या को झेलनी ही पड़ेगी। मौलाना आजाद इंटर कालेज के पास विभाग के द्वारा एक पावर हाउस बनाया जा रहा है लेकिन उसकी निर्माण गति बहुत ही धीमी चल रही है। यदि इसी तरह से कार्यदाई संस्था ने काम किया तो कार्य पूरा करने में कई वर्ष लग सकते हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।