नाली निर्माण के विवाद में मन बढ़ों ने युवक को पीटा मुकदमा दर्ज
Santkabir-nagar News - धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पौली गांव में अवैध रूप से हो

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पौली गांव में अवैध रूप से हो रहे नाली निर्माण को रोकना युवक के लिए महंगा पड़ गया। युवक द्वारा रविवार को दी गई तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। धनघटा थाना क्षेत्र के पौली गांव निवासी अबुसाद पुत्र मो.अय्यूब ने धनघटा पुलिस को लिखित तहरीर दी है। बताया कि 10 मई की रात 10 बजे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नाली का निर्माण किया जा रहा था। जिसे मना करने गया तो लोग फौजदारी पर अमादा हो गए। प्रार्थी अपने घर चला आया।
नाली निर्माण विवाद को लेकर हमारे ही गांव के शहाब पुत्र बसर, बसर पुत्र तबकुल हुसैन, राशिद पुत्र तसद्दीक हुसैन व शोएब पुत्र शौकत हमारे दरवाजे पर चढ़ कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडा, घूसे से मुझको मारे-पीटे हैं। जिससे गंभीर चोटे आई हैं। उक्त लोग जान माल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस अभिरक्षा में डॉक्टरी परीक्षण के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।