बाबा साहब विचारों को जीवन में अपनाकर चले-तभी सच्ची श्रद्धांजलि : डीएम
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम में उनके जीवन और विचारों पर चर्चा की गई। शिक्षा...

शाहजहांपुर,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन-आदर्शाे पर परिचर्चा की गई। हमारे भारतीय संविधान के शिल्पकार महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के अन्तर्गत मनाई गई। डीएम ने कहा कि डा.अंबेडकर का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। महापुरुषों के अच्छे विचार से अपने को बदल सकते हैं। बाबा साहब कानून के साथ-साथ अर्थशास्त्र के बहुत बड़े विद्वान थे। उन्होंने कहा कि जो भी अंतर आया है वह शिक्षा से आया है, सभी संविधान की सभी चीजें भारत देश में अच्छे से कार्य कर रही है। शिक्षा को बढ़ावा दें ,अच्छी चीजों को फैलाएं। बाबा साहब का मानना था कि शिक्षा वह शस्त्र है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपना जीवन बदल सकता है। आज जब हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, तो यह भी आवश्यक है कि हम उनके विचारों को अपने आचरण में स्थान दें। बाबा साहब विचारों को जीवन में अपनाकर उस पर चले तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सीडीओ डा. अपराजिता सिंह ने कहा कि डा. अंबेडकर का जीवन में बहुत संघर्ष पूर्ण रहा, उन्हें बहुत जगह पर निराशा और हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को सीखना चाहिए की परिस्थितियां कितनी भी विषम हो जाए, अंदर की परिस्थितियां मजबूत है और हिम्मत है तो जीवन में आगे बढ़ सकते हो। डीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों आदि को संविधान प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई। विकास भवन, सभी तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय व अन्य शासकीय कार्यालयों में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गयी। विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खिरनीबाग से हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर आधारित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में
सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, एडीएम न्यायिक राशिद अली, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।