Fire Service Week Observed Tribute to Martyrs of 1944 Mumbai Fire Disaster रैली निकाल अग्निशमन के कर्मियों ने पंपलेट बांट किया जागरूक, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Service Week Observed Tribute to Martyrs of 1944 Mumbai Fire Disaster

रैली निकाल अग्निशमन के कर्मियों ने पंपलेट बांट किया जागरूक

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अग्निशमन केंद्र द्वारा शोक परेड का आयोजन किया गया। शहीद अग्निशामकों को श्रद्धांजलि देते हुए श्राद्ध-सुमन अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखा गया। अग्निशमन अधिकारी ने 1944 के अग्निकाण्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
रैली निकाल अग्निशमन के कर्मियों ने पंपलेट बांट किया जागरूक

शाहजहांपुर, संवाददाता। अग्निशमन केंद्र सदर अग्निशमन अधिकारी डॉ.बी. पटेल द्वारा सभी कर्मचारियों को साथ लेकर शोक परेड का आयोजन किया गया। इसमें शहीद प्रतीक स्थल पर शहीद अग्निशमन कर्मियों को नमन करते हुए रीथ चढ़कर, श्राद्ध-सुमन अर्पित किए गए व उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। परेड में उपस्थित कर्मचारियों को पिन फ्लैग लगाए गए। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल सन 1944 को फोर्टर्स्टिकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकाण्ड हुआ था जिसमें अग्निशमन सेवा के 66 जाबाज अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे। मुंबई फायर सर्विस की ये घटना एक ऐतिहासिक दिन बन गया। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो, के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। उसके बाद अग्निशमन वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली सदर से खिरनी बाग चौराहा से हाते हुए सुभाष चौराहा, पुत्तू लाल चौराहे से दाएं होते हुए पक्का पुल, राजघाट चौकी, सुभाष टावर से कचहरी पुल होते हुए खिरनीबाग चौराहों पर पहुंची।इसके साथ अग्नि से सुरक्षा संबंधी प्रचार प्रसार करते हुए पंपलेट वितरित किए गए।इस दौरान फायर स्टेशन जलालाबाद, पुवायां, अस्थाई अग्निशमन केंद्र कटरा तहसील तिलहर तथा मिर्जापुर तहसील कलान पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।