आंखों को सुकून-लोगों को तरोताज़ा कर रही ग्रीन रजिस्ट्री आफिस
Shahjahnpur News - आजकल लोग प्रदूषण से बचने के लिए कई उपाय कर रहे हैं। सब रजिस्ट्रार अरुण कुमार गुप्ता ने रजिस्ट्री ऑफिस को ग्रीन ऑफिस बनाने की पहल की है। ऑफिस के सभी क्षेत्रों को सजावटी फूलों और औषधीय पौधों से सजाया...

आज भागमभाग जिंदगी व वातावरण में चारों ओर प्रदूषण का माहौल से बचने को लोग लाखों जतन कर रहे हैं। कोई इसके लिए घरों की बालकनी में गार्डन, किचन गार्डन तो कोई घरों की दीवारों पर वर्टिकल गार्डन लगवा रहा है। लेकिन किसी सरकारी दफ्तर को ही अगर ग्रीन आफिस के रुप में डेवलपमेंट किए जाने की पहल की जाए, तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती हैं। सब रजिस्ट्रार सदर अरुण कुमार गुप्ता द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए, उन्होंने रजिस्ट्री आफिस को ही पूरी तरह से ग्रीन आफिस का दे दिया है। आफिस के मुख्य गेट से लेकर रजिस्ट्री कक्ष, आंगुतकों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय, मुआयना कक्ष व परिसर को रंग बिरंगी फूल पत्तियों वाली घास से सुशोभित किया गया है। साथ ही जो आफिस का परिसर है, उसको सजावटी फूलों, हरी हरी घास लगाकर पूरी तरह हरा भरा कर दिया गया है। जैसे ही आप सदर रजिस्ट्री आफिस में प्रवेश करेगे तो आपको प्रतीत होगा कि कही पार्क बगैरह में घूमने आए और फिर उसके अंदर का हरा भरा माहौल आपको अपनी ओर आकर्षित कर ही लेगा। सब रजिस्ट्रार सदर अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश है कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को अच्छा सुकून भरा माहौल मिले। सजावटी घास फूलों को लगवाने के साथ साथ औषधीय पौधों को भी रोपित करवाया है। जब माली बगैरह छुट्टी कर जाते हैं, तो आफिस से लंच समय में खुद ही पौधों को पानी बगैरह देता हूँ। इससे दिल को सुकून मिलता है। बैनामा, मैरिज रजिस्ट्रेशन को आने वाले लोगों के लिए यह एक वातानुकूलित प्रतीक्षालय निर्माण भी कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।