Attack in Haji Colony Three Injured Over Stray Dog Abuse Protest कुत्तों को पीटने के विरोध में की गई मारपीट, कई घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAttack in Haji Colony Three Injured Over Stray Dog Abuse Protest

कुत्तों को पीटने के विरोध में की गई मारपीट, कई घायल

Shamli News - हाजी कॉलोनी में आवारा कुत्ते को पीटने का विरोध करने पर चार लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। हमले में महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
कुत्तों को पीटने के विरोध में की गई मारपीट, कई घायल

शहर की हाजी कॉलेनी में गली के आवारा कुत्ते को पीटने का विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर हमला करते हुए मारपीट की। हमले में महिलाओं सहित तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है। इस मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर की हाजी कॉलोनी निवासी नईम चौहान पुत्र जिंदा हसन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात में करीब 11 बजे उन्हें गली के आवारा कुत्ते को पीटने की आवाज आई। जब उसका पुत्र रहीम घर के बाहर पहुंचा तो वहां पर मामू व ईनाम पुत्रगण जमील व जमील व शहजाद निवासी हाजी कॉलोनी कुत्ते को लाठी डंडों से पीट रहे थे।

बेरहमी से कुत्ते को पीटने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौच की। जब रहीम घर में दौड़ता हुआ आया तो उसके पीछे चारो आरोपी घर में घुस गए और उन्होंने लाठी डंडों से परिवार की महिलाओं व पुरुषों पर हमला कर दिया। हमले में रहीम, आसमोहम्मद, मनव्वर को गंभीर चोट आई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। पीड़ित नईम चौहान ने उसके परिवार के साथ मारपीट में चारो आरोपियों मामू, इनाम, जमीन व शहजाद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।